![Ranchi: भालू को मारकर मांस खाने के आरोप में एक आरोपी को किया गिरफ्तार Ranchi: भालू को मारकर मांस खाने के आरोप में एक आरोपी को किया गिरफ्तार](https://hist1.latestly.com/wp-content/uploads/2023/12/201-380x214.jpg)
Credit-Latestly.Com
रांची: गिरिडीह जिले के तिसरी प्रखंड के कारीपहरी सुरक्षित वन क्षेत्र में कुछ लोगों ने जंगली भालू की हत्या कर दी और उसके मांस का आपस में बंटवारा कर लिया. वन विभाग की टीम ने इस मामले में मंगरा मुर्मू नामक शख्स को गिरफ्तार किया है.
इस मामले में मंगरा मुर्मू के अलावा संझला मरांडी और गुरुसहाय राय के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. वन विभाग की टीम ने कारीपहरी गांव से जंगली भालू का खाल भी बरामद किया है. आरोप है कि जंगली भालू की हत्या कर उसका मांस लोगों ने खा लिया. यह भी पढ़े :जब कैराकल ने पहली बार देखा आईना, खुद को शीशे में देखकर दिया कुछ ऐसा रिएक्शन (Watch Viral Video)