जब कैराकल ने पहली बार देखा आईना, खुद को शीशे में देखकर दिया कुछ ऐसा रिएक्शन (Watch Viral Video)
खुद के शीशे में निहारता कैराकल (Photo Credits: X)

Caracal Viral Video: इंसान अक्सर अपनी सुंदरता को देखने के लिए आईने की मदद लेता है और आईने के सामने खड़े रहकर सजता-संवरता है. आईना इंसानों के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, लेकिन जब कोई जानवर खुद को आईने (Mirror) में देखता है तो उसका कैसा रिएक्शन होता है. दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर कैराकल (Caracal) का एक अद्भुत वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें यह जीव आईने में खुद को निहारता हुआ नजर आ रहा है. कैराकल जब खुद को पहली बार आईने में देखता है तो उसे लगता है कि उसके सामने उसी की तरह कोई दूसरा प्राणी खड़ा है, इसलिए वो हैरान होने वाला रिएक्शन देता है. कैराकल काफी देर तक आईने में खुद को निहारता रहता है.

इस मनमोहक वीडियो को @AMAZlNGNATURE नाम के अकाउंट से एक्स पर शेयर किया गया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है- कैराकल पहली बार खुद को आईने में देखता है. शेयर किए जाने के बाद से अब तक इस वीडियो को 8.2 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं. यह भी पढ़ें: टैबलेट पर ‘टॉम एंड जेरी’ देख रही थी बिल्ली, अचानक हुआ कुछ ऐसा... Viral Video देख हंस पड़ेंगे आप

देखें वीडियो-

आपको बता दें कि विलुप्तप्राय प्राणियों की श्रेणी में शुमार कैराकल एक सुंदर, पतली, छोटे-मोटे कोट और लंबे काले गुच्छेदार कानों वाली बिल्ली है. इनका शरीर गहरे भूरे से लेकर लाल भूरे रंग तक होता है. इनकी आंखों से नाक और माथे के मध्य तक खास किस्म की काली धारियां होती हैं. कैराकल एक ऐसा प्राणी है, जो सामान्यतौर पर कम ही देखने को मिलता है. इस वीडियो में जिस तरह से कैराकल खुद को आईने में देखकर रिएक्ट करता है, उसका रिएक्शन देखने होता है.