अमृतसर रेल हादसा: गुस्साए लोगों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन, आयोजक अब भी फरार

पंजाब के अमृतसर में दशहरे के दिन हुए दर्दनाक हादसे के 41 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस को कार्यक्रम के आयोजक के बारे में कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. हादसे के बाद से ही आयोजक सौरभ मदान फरार है.

अमृतसर रेल हादसा (Photo Credit-Twitter)

अमृतसर: पंजाब के अमृतसर में दशहरे के दिन हुए दर्दनाक हादसे के 41 घंटे बीतने के बाद भी पुलिस को कार्यक्रम के आयोजक के बारे में कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. हादसे के बाद से ही आयोजक सौरभ मदान फरार है. पुलिस की इस नाकामी पर स्थानीय लोग गुस्सा है. जिन लोगों ने इस हादसे में अपनों को खोया है वे जल्द से जल्द आयोजक सौरभ मदान पुलिस की गिरफ्त में देखना चाहते हैं. हादसे से गुस्साए लोगों ने रविवार को अमृतसर में जमकर प्रदर्शन किया. मारे गए लोगों के परिजनों ने अमृतसर-जालंधर हाइवे पर जमकर हंगामा किया.

इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों में धक्का-मुक्की भी हुई. प्रदर्शनकारियों ने मांग है की है कि आयोजक सौरभ मदान गिरफ्तार को और मारे गए लोगों के परिवारवालों को नौकरी दी जाए.

एक ओर पुलिस जहां मामले की जांच कर रही है, इसी बीच आयोजक सौरभ मदान हादसे के बाद से ही फरार है. पुलिस को अभी तक सौरभ मदान के बारे में जानकारी हासिल नहीं हुई है. हादसे के बाद नाराज लोगों ने दशहरे के आयोजक सौरभ मदान के घर पत्थरबाजी भी की. अफगानिस्तान में चुनाव के दिन हिंसा 67 लोगों की मौत, 126 घायल

सौरभ मदान के साथ तस्वीरों में दिखी नवजोत कौर सिद्धू

हादसे के बाद से ही कांग्रेस नेता और पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिद्धू की पत्नी लोगों के निशाने पर हैं. मौके पर मौजूद लोगों का कहना है कि हादसे के वक्त नवजोत कौर घटना स्थल पर ही मौजूद थी और हादसा होने के बाद वे वहां से निकल गई. इस बीच आयोजक सौरभ मदान और कांग्रेस नेता नवजोत कौर के कुछ फोटो ग्राफ भी सामने आए हैं. हालांकि अभी तक ये साप नहीं हो पाया है कि ये तस्वीरें कब की हैं. अमृतसर रेल हादसा: नए खुलासे में सामने आई बड़ी लापरवाही, पुलिस ने दी थी रावण दहन की मंजूरी

गौरतलब है कि दशहरे के दिन पंजाब के अमृतसर में रावण दहन देख रहे लोगों को तेज रफ्तार ट्रेन रौंदती चली गई, हादसे में 60 से अधिक लोगों की मौत हुई है वहीं 70 से ज्यादा लोग इसमें घायल हो गए.

Share Now

\