तेलंगाना: सऊदी में ब्यूटीशियन की नौकरी के नाम पर लड़की की तस्करी, मां ने भारतीय दूतावास से लगाई मदद की गुहार

हैदराबाद की रहने वाली सैयदा सुलताना का कहना है कि उनकी बेटी आमरीन सुल्ताना की 2 एजेंटों द्वारा सऊदी अरब के रियाद में मानव तस्करी की गई थी, जिन्होंने उसे दम्मम में नौकरी देने का वादा किया था. सैयदा सुलताना का भारतीय दूतावास से अनुरोध है कि वो उनकी बेटी को भारत वापस लाने में उनकी मदद करें. अमरीन की मां सैयदा सुल्ताना ने बताया कि उनकी बेटी साल 2017 में सऊदी गई,

अमरीन बाएं और उसकी मां सैयदा सुल्ताना, (फोटो क्रेडिट्स: फाइल फोटो)

तेलंगाना: हैदराबाद की रहने वाली सैयदा सुलताना (Syeda Sulatana) का कहना है कि उनकी बेटी आमरीन सुल्ताना (Amreen Sultana) की 2 एजेंटों द्वारा सऊदी अरब (Saudi Arabia) के रियाद (Riyadh) में मानव तस्करी की गई थी, जिन्होंने उसे दम्मम (Dammam) में नौकरी देने का वादा किया था. सैयदा सुलताना का भारतीय दूतावास से अनुरोध है कि वो उनकी बेटी को भारत वापस लाने में उनकी मदद करें. अमरीन की मां सैयदा सुल्ताना ने बताया कि उनकी बेटी साल 2017 में सऊदी गई, उसे ब्यूटीशियन की नौकरी देने का वादा किया गया था, लेकिन नौकरी देने के बजाय उसे रियाद में नौकर की तरह रखा गया है. उसे वहां खाना, पानी और वेतन नहीं दिया जाता है और  टॉर्चर किया जाता है.

एजेंटों ने उसके दस्तावेजों को भी जाली कर दिया उसकी उम्र 16 से बढ़ाकर 28 कर दी गई. सैयदा सुल्ताना ने बताया कि चांद नाम के एजेंट ने मुझसे संपर्क किया और मेरी बेटी को सऊदी में ब्यूटीशियन की नौकरी के लिए 20 से 25 हजार देने का वादा किया. उनका कहना है कि मेरे पति की मौत हो चुकी है और हमारी आर्थिक स्तिथि बहुत खराब है, इसलिए मेरी बेटी ने इस नौकरी के लिए हां कह दिया.

देखें ट्वीट:

महिला ने आरोप लगाया कि उसकी बेटी के मालिक उसका उत्पीड़न करते हैं और वह उसकी पिटाई करते हैं. उन्होंने मेरी बेटी को कोई तनख्वाह नहीं दी है और वह पिछले तीन सालों से रियाद में फंसी हुई है. मैं केंद्र सरकार और रियाद में स्थित भारतीय दूतावास से अनुरोध करती हूं कि वह मेरी बेटी को बचाएं और यह सुनिश्चित करें कि वह सुरक्षित हैदराबाद लौट आए.

Share Now

\