Amravati: चोरी के आरोप में महिला के साथ अमरावती पुलिस ने की अमानवीय मारपीट, इलेक्ट्रिक शॉक देने का भी पीड़िता ने लगाया आरोप

अमरावती में एक अमानवीय घटना सामने आई है. जिसमें पुलिस विभाग पर ही सवालियां निशान खड़े हो चुके है. दरअसल चोरी के आरोप में घर में काम करनेवाली एक नेपाली महिला को शक के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार किया.

Representational Image | PTI

अमरावती में एक अमानवीय घटना सामने आई है. जिसमें पुलिस विभाग पर ही सवालियां निशान खड़े हो चुके है. दरअसल चोरी के आरोप में घर में काम करनेवाली एक नेपाली महिला को शक के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार किया. लेकिन उस महिला के साथ पुलिस ने अमानवीय व्यवहार किया और जुर्म कबूल करने के लिए उसके पैरों को बिजली का करंट भी दिया गया और महिला के साथ जमकर मारपीट भी की गई.

ये आरोप गाडगे नगर पुलिस स्टेशन के कर्मचारियों पर लगा है. इस मामले में कांग्रेस की विधायक यशोमती ठाकुर ने पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी को इस घटना की जानकारी दी. ये भी पढ़े :Pune Shocking Incident: पुणे में सौतेले पिता ने की हैवानियत की सभी हदें पार, चार साल की मासूम को गर्म चाक़ू से कई बार दागा, पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक़ गाडगे नगर पुलिस स्टेशन की हद में आनेवाले सातपुते के घर एक नेपाली महिला काम करती थी. सोने की चेन चोरी हो जाने के बाद महिला के खिलाफ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई. लेकिन महिला की किसी भी तरह की बात न सुनते हुए महिला को पुलिस स्टेशन में बुलाकर उसके साथ मारपीट की गई, जिसके कारण वो बेहोश हो गई.

इसके साथ ही पुलिस ने बिजली का करंट भी उसके पैरों में लगाया , ऐसा आरोप महिला ने पुलिस पर लगाया है. इस घटना के सामने आने के बाद लोगों में पुलिस के खिलाफ काफी रोष है.

अमरावती के गाडगे नगर पुलिस स्टेशन में ये घटना हुई है. जिसके कारण पुलिस आयुक्त से विधायक यशोमती ठाकुर ने कार्रवाई की मांग की है. इस दौरान पुलिस उपायुक्त सागर पाटिल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा की ,' इस पूरे मामले की जांच कर दोषी पाएं जाने पर कार्रवाई की जाएगी.

 

Share Now

\