गृहमंत्री बनने के बाद पहली बार कश्मीर जाएंगे अमित शाह, बाबा बर्फानी का करेंगे दर्शन

केंद्रीय गृहमंत्री श्रीनगर में एक उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे, जिसमें सेना, राज्य पुलिस, अर्धसैनिक बल, राज्य और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे. सूत्रों ने कहा, गृहमंत्री अपने दौरे के दौरान राज्य के जम्मू एवं लद्दाख क्षेत्र का दौरा नहीं करेंगे, क्योंकि उन्हें उसी दिन (30 जून को) वापस दिल्ली के लिए उड़ान भरनी है.

अमित शाह (Photo Credits: PTI)

केंद्रीय गृहमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह 30 जून को कश्मीर घाटी के एक दिवसीय दौरे पर जाएंगे। सूत्रों ने यह जानकारी दी. एक जुलाई से शुरू हो रही अमरनाथ यात्रा से एक दिन पहले शाह 30 जून को बाबा बर्फानी के दर्शन करेंगे. लोकसभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत के बाद प्रधानमंत्री मोदी की सरकार के दूसरे कार्यकाल में गृहमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद शाह की जम्मू एवं कश्मीर की यह पहली यात्रा होगी.

केंद्रीय गृहमंत्री श्रीनगर में एक उच्चस्तरीय सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता भी करेंगे, जिसमें सेना, राज्य पुलिस, अर्धसैनिक बल, राज्य और केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे. सूत्रों ने कहा, गृहमंत्री अपने दौरे के दौरान राज्य के जम्मू एवं लद्दाख क्षेत्र का दौरा नहीं करेंगे, क्योंकि उन्हें उसी दिन (30 जून को) वापस दिल्ली के लिए उड़ान भरनी है. सूत्रों ने कहा है कि घाटी में अपनी यात्रा के दौरान शाह पार्टी की किसी भी बैठक में भाग नहीं लेंगे.

यह भी पढ़ें:- ये हैं भारत के घातक हथियार जो दुश्मन देश को पल भर में कर सकते हैं तबाह

गौरतलब हो कि अमरनाथ यात्रा इस बार एक जुलाई से शुरू होकर 15 अगस्त तक खत्म होगी. इस साल एक जुलाई से शुरू होने वाली अमरनाथ यात्रा के लिए 1.10 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पंजीकरण कराया है. जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पिछले सप्ताह श्रद्धालुओं के लिये ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की थी. श्री अमरनाथ जी श्राइन बोर्ड के अनुसार, 46 दिनों तक चलने वाली है. श्रद्धालुओं का पंजीकरण 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्थित पंजाब नेशनल बैंक, जम्मू कश्मीर बैंक और यस बैंक की 440 निश्चित शाखाओं से शुरू किया गया है.

Share Now

\