अमित शाह ने नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले किया रोड शो, उद्धव ठाकरे के अलावा कई बड़े नेता आए नजर
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (Photo Credit: Twitter @BJP4India)

अहमदाबाद: भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को गांधीनगर लोकसभा सीट से नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले यहां एक बड़ा रोड शो किया. चार किलोमीटर लंबे इस रोड शो के दौरान लाखों लोगों ने शाह का अभिनंदन किया. केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और पीयूष गोयल, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल एक खुले वाहन में रोड शो के दौरान शाह के साथ मौजूद थे. यह रोड शो अहमदाबाद के नरानपुरा क्षेत्र में सरदार पटेल की प्रतिमा से शुरू हुई थी. भाजपा कार्यकर्ता और लोगों ने सड़क पर निकल कर शाह का अभिनंदन किया. वह पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं. भाजपा का यह एक बड़ा शक्ति प्रदर्शन है. लोकसभा चुनाव में 2014 में भाजपा ने गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज की थी.

रोड शो घाटलोडिया के प्रभात चौक पर समाप्त हुआ. इसके बाद शाह नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए गांधीनगर गए. रोड शो शुरू करने से पहले शाह ने अहमदाबाद में एक रैली को भी संबोधित किया. भाजपा के सहयोगी दल शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, शिरोमणि अकाली दल के सुप्रीमो प्रकाश सिंह बादल और लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान भी शाह के साथ यहां मंच पर मौजूद थे.