श्रीनगर: जम्मू एवं कश्मीर के उधमपुर में गुरुवार को अमरनाथ यात्रियों को लेकर जा रही एक मिनीबस ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में कम से कम 13 श्रद्धालु जख्मी हुए है वहीँ मिनीबस का चालक मौके से फरार हो गया है. बताया जा रहा है कि श्रद्धालुओं से भारी बस सड़क किनारें खाड़ी ट्रक से भीड़ गई. इनमें से ज्यादातर यात्री उत्तर प्रदेश के बताए जा रहे है.
खबर के मुताबिक कश्मीर की तरफ जा रहा यात्रियों से भरा मिनी बस बिरमा ब्रिज पर खड़े ट्रक से जा टकराया. अचानक हुए इस हादसे में 13 यात्री घायल हो गए. हादसे की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर सभी को ऊधमपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. हालांकि सभी यात्री अब खतरे से बाहर हैं.
इससे पहले जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर बुधवार को एक दुर्घटना में राजस्थान की रहने वाली एक अमरनाथ तीर्थयात्री की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीर्थयात्रियों को ले जा रही एक कार अवंतीपोरा जिले में एक स्कूल बस से टकराई थी. उन्होंने कहा कि दुर्घटना में घायल तीन तीर्थयात्रियों में जयपुर की सविता देवी ने अस्पताल में दम तोड़ दिया था.
J&K: Thirteen #Amarnath pilgrims injured after the mini bus they were traveling in rammed into a parked truck near Birma Bridge in Udhampur. Driver fled the spot.
— ANI (@ANI) July 12, 2018
अभी तक 1,17,785 तीर्थयात्री पवित्र गुफा के दर्शन कर चुके हैं. केवल मंगलवार को 13,000 से अधिक तीर्थयात्री पवित्र गुफा पहुंचे थे.
अमरनाथ यात्रा 60 दिनों तक चलती है. जहां बाबा बर्फानी का दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते हैं. इस साल यह यात्रा 26 अगस्त को समाप्त होगी. गौरतलब हो कि समुद्र तल से 12,756 फुट की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा में बर्फ का शिवलिंग निर्मित होता है, जिसके दर्शन के लिए श्रद्धालु प्रतिवर्ष वहां लाखों की संख्या में पहुंचते हैं.