श्रीनगर, 12 अगस्त: श्री अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (एसएएसबी) ने शनिवार को तीर्थयात्रियों की घटती संख्या के कारण अमरनाथ यात्रा को अब एक दिन के अंतराल पर अनुमति देने की घोषणा की. एक जुलाई को वार्षिक तीर्थयात्रा शुरू होने के बाद से 4.30 लाख से अधिक यात्री यात्रा कर चुके हैं. यह भी पढ़ें: CM एमके स्टालिन की पत्नी ने केरल के मंदिर में चढ़ाया 14 लाख का मुकुट, चंदन घिसने की मशीन भी दान दी
अधिकारियों ने कहा कि 1,600 से अधिक यात्रियों ने शुक्रवार को गुफा मंदिर के अंदर दर्शन किए, जबकि 915 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था शनिवार को जम्मू के भगवती नगर यात्री निवास से सुरक्षा काफिले में घाटी के लिए रवाना हुआ. अधिकारियों ने कहा, "इन 915 यात्रियों में से 736 पुरुष, 151 महिलाएं, 25 साधु और 3 साध्वियां शामिल हैं."