मई से शुरू होगी रो-रो फेरी सेवा, मुंबई से अलीबाग का सफर होगा और सुहाना

मुंबई से अलीबाग जाने वाले उन यात्रियों के लिए खुशखबरी है जो अपने वाहनों के साथ यात्रा करना चाहते हैं. जी हां मझगांव (भाउचा धक्का) से अलीबाग में मंडवा तक RO-RO (Roll-on/Roll-off) फेरी सेवा की शुरुआत मई 2019 से शुरू होने की संभावना है.

रो-रो फेरी सेवा (Photo Credits: Wikimedia Commons)

मुंबई: मुंबई से अलीबाग जाने वाले उन यात्रियों के लिए खुशखबरी है जो अपने वाहनों के साथ यात्रा करना चाहते हैं. जी हां मझगांव (भाउचा धक्का) से अलीबाग में मंडवा तक RO-RO (Roll-on/Roll-off) फेरी सेवा की शुरुआत मई 2019 से शुरू होने की संभावना है. RO-RO फेरी सेवा के तहत एक बार में 10 बसें, 40 कारें और 250 लोग यात्रायें कर सकते हैं. बता दें कि मुंबई से अलीबाग RO-RO फेरी सेवा की नींव मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय शिपिंग मंत्री नितिन गडकरी ने की थी.

यह सेवा मुंबई से मांडवा के बीच दी जाएगी. मुंबई पोर्ट ट्रस्ट की परियोजना भाऊचा धक्का से मांडवा और नेरुल के बीच होगी. रो-रो सेवा के बाद तीन घंटे में पूरी होने वाली मुंबई-मांडवा-नेरूल की दूरी 15-17 मिनट में पूरी की जा सकेगी.

यह भी पढ़ें- भगोड़े कारोबारी नीरव मोदी को बड़ा झटका, ध्वस्त होगा 20 हजार फीट में फैला अलीबाग का बंगला

RO-RO से मिलेगा लोगों को लाभ:

RO-RO सेवा शुरू होने से मुंबई में रोजगार बढ़ेगा जिसका लाभ उद्योग जगत को भी मिलेगा. मुंबई की जनसंख्या के मुकाबले यातायात के साधन अपर्याप्त हैं. जल यातायात शुरू होने से लोगों को भी राहत मिलेगी. अब तक जो भी यात्री मुंबई से अलीबाग या मंडवा जाते हैं उन्हें वाहनों को जेटी के पास पार्क करना पड़ता है. लेकिन रो-रो सुविधा में यात्री अपनी गाड़ी को भी फेरी पर लादकर साथ ले जा सकेंगे.

Share Now

\