Mumbai Road Accident: Akshay Kumar के सुरक्षा काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट, मर्सिडीज की टक्कर के बाद पलटी कार, 2 लोग घायल; VIDEO
Representational Image | ANI

Mumbai Road Accident: बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार के सुरक्षा बेड़े (Escort) की एक गाड़ी सोमवार रात मुंबई के जुहू इलाके में एक भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई. मुंबई पुलिस के अनुसार, यह घटना जुहू गांधीग्राम रोड पर मुक्तेश्वर मंदिर के पास करीब रात 8:30 से 9:00 बजे के बीच हुई. इस 'चेन कोलिजन' (शृंखलाबद्ध टक्कर) में अक्षय की सुरक्षा में तैनात एक इनोवा कार और एक ऑटो रिक्शा के बीच जोरदार भिड़ंत हुई, जिसके बाद सुरक्षा वाहन सड़क पर पलट गया.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

घटनास्थल का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'X' और इंस्टाग्राम पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में अक्षय कुमार के सुरक्षा काफिले की सफेद रंग की इनोवा गाड़ी एक तरफ पलटी हुई नजर आ रही है, जबकि पास ही क्षतिग्रस्त ऑटो रिक्शा पड़ा है. स्थानीय लोग पुलिस के साथ मिलकर मलबे में फंसे लोगों को निकालते हुए दिखाई दे रहे हैं. यह भी पढ़े:  Mumbai Road Accident: मुंबई में तेज रफ्तार BEST बस का कहर, 81 वर्षीय बुजुर्ग महिला की चपेट में आने से मौत, चालक गिरफ्तार

अक्षय कुमार के सुरक्षा काफिले की गाड़ी का एक्सीडेंट

कैसे हुआ हादसा?

शुरुआती जानकारी और चश्मदीदों के मुताबिक, एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने पहले एक ऑटो रिक्शा को पीछे से जोरदार टक्कर मारी. टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो रिक्शा अपना संतुलन खो बैठा और अक्षय कुमार के काफिले में चल रही सुरक्षा वाहन (Innova) से जा टकराया. इसके बाद सुरक्षा वाहन पलट गया और ऑटो भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया.

हादसे के वक्त कहां थे अक्षय कुमार?

रिपोर्ट्स के अनुसार, अक्षय कुमार अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना के साथ एयरपोर्ट से घर लौट रहे थे. हालांकि, राहत की बात यह रही कि अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना पूरी तरह सुरक्षित हैं. उनकी मुख्य कार दुर्घटनाग्रस्त वाहनों से थोड़ी आगे निकल चुकी थी और वह सीधे तौर पर इस टक्कर की चपेट में नहीं आई. हादसे के तुरंत बाद अक्षय कुमार के सुरक्षाकर्मी और वहां मौजूद स्थानीय लोग घायलों की मदद के लिए दौड़ पड़े.

घायलों की स्थिति और पुलिस कार्रवाई

  • घायल: इस हादसे में दो लोग घायल हुए हैं, जिनमें ऑटो रिक्शा चालक और एक यात्री शामिल हैं. ऑटो चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

  • इलाज: घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल (कूपर अस्पताल) ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है.

  • पुलिस की जांच: जुहू पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और क्रेन की मदद से पलटे हुए वाहनों को सड़क से हटवाया. पुलिस ने मर्सिडीज चालक के खिलाफ लापरवाही से गाड़ी चलाने का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

अक्षय कुमार ने अब तक इस घटना पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है. पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या मर्सिडीज चालक शराब के नशे में था या गाड़ी में तकनीकी खराबी थी.