Mumbai Bus Fire Video: मुंबई में बड़ा हादसा टला, कांदिवली हाईवे पर यात्रियों से भरी बस में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे लोग
(Photo Credits News 18)

Mumbai Bus Fire Video: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के कांदिवली इलाके में मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया. वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे (WEH) पर यात्रियों से भरी एक चलती निजी बस में अचानक भीषण आग लग गई. राहत की बात यह रही कि बस चालक और परिचालक की सूझबूझ से समय रहते सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. घटना के दौरान हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया और यातायात काफी समय तक बाधित रहा.

मेट्रो लाइन के नीचे धूं-धूं कर जली बस

यह घटना सुबह करीब 10:00 बजे कांदिवली पूर्व के समता नगर इलाके में मेट्रो लाइन 7 के पास हुई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस जब हाईवे से गुजर रही थी, तभी उसके अगले हिस्से से धुआं निकलने लगा. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि बस मेट्रो पुल के ठीक नीचे धूं-धूं कर जल रही है और आसमान में काले धुएं का गुबार छाया हुआ है. यह भी पढ़े:  Navi Mumbai Fire Case: नवी मुंबई के वाशी इलाके में रहेजा रेजीडेंसी हादसे में चार की मौत, भाविन ने बचाई छह जिंदगियां

मुंबई में यात्रियों से भरी बस में लगी आग

यात्रियों की सूझबूझ ने बचाई जान

आग लगते ही बस के अंदर चीख-पुकार मच गई. चालक ने तुरंत बस को किनारे रोका और यात्रियों को नीचे उतरने के लिए कहा. कुछ यात्रियों ने खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाई. घटना की जानकारी मिलते ही मुंबई फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि, तब तक बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी.

ट्रैफिक और जांच की स्थिति

हादसे के कारण वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे पर बोरीवली की ओर जाने वाले मार्ग पर भारी जाम लग गया. ट्रैफिक पुलिस ने सावधानी बरतते हुए कुछ देर के लिए रूट डायवर्ट किया और फिर स्थिति सामान्य कराई.

शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी आग

प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, लेकिन अग्निशमन विभाग और स्थानीय पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रहे हैं. अधिकारियों ने पुष्टि की है कि इस घटना में किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई है.