Akhilesh Yadav as Future PM Poster: अखिलेश यादव होंगे विपक्ष का PM फेस? पोस्टर में बताया गया भावी प्रधानमंत्री

सपा अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को भावी प्रधानमंत्री बताने लगी है. लखनऊ (Lucknow) में समाजवादी पार्टी के दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर में अखिलेश यादव को भावी प्रधानमंत्री बताया गया है. अखिलेश यादव को भावी प्रधानमंत्री बताने वाले शख्स सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद हैं. उ

अखिलेश यादव भावी प्रधानमंत्री

लखनऊ: विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा इसकी अभी तक कोई पुष्टि नहीं की गई है. हालांकि अलग-अलग पार्टी के लोग अपने नेता को पीएम फेस बताने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इस बीच सपा अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को भावी प्रधानमंत्री बताने लगी है. लखनऊ (Lucknow) में समाजवादी पार्टी के दफ्तर के बाहर लगे पोस्टर में अखिलेश यादव को भावी प्रधानमंत्री बताया गया है. अखिलेश यादव को भावी प्रधानमंत्री बताने वाले शख्स सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद हैं. उनकी तरफ से लगाए गए पोस्टर में अखिलेश यादव को भावी प्रधानमंत्री बताया गया है. अखिलेश यादव के बयान पर अजय राय का पलटवार, 'जिसने पिता का सम्मान नहीं किया...

हसन चांद ने कहा, "पार्टी कार्यकर्ता प्रार्थना कर रहे हैं कि अखिलेश यादव देश के पीएम बनें और लोगों की सेवा करें..." अखिलेश यादव की सपा इंडिया गुट में सहयोगी है. इंडिया ब्लॉक 28 राजनीतिक दलों का गठबंधन है, जो 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी से मुकाबला करने के लिए बनाया गया है. हालांकि, गठबंधन ने अपने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के चेहरे की घोषणा नहीं की है.

देखें पोस्टर:

अखिलेश यादव भावी प्रधानमंत्री

अखिलेश को भावी पीएम बताने वाले पोस्टर के जवाब में बीजेपी नेता और यूपी सरकार में मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि दिवास्वप्न देखने से कोई किसी को नहीं रोक सकता. "एक कहावत है, 'मुंगेरी लाल के हसीन सपने'. दानिश अंसारी ने कहा, "दिवास्वप्न देखने से कोई किसी को नहीं रोक सकता. लेकिन व्यक्ति को अपनी क्षमता के अनुसार सपने देखना चाहिए. पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारा देश विकास के पथ पर आगे बढ़ रहा है. देश की जनता पीएम मोदी पर भरोसा रखें और देश निश्चित रूप से पीएम मोदी को तीसरी बार पीएम चुनेगा.''

Share Now

\