Abu Azmi Suspended: महाराष्ट्र विधानसभा से अबू आजमी के निलंबन पर अखिलेश यादव भड़के, फैसले को बताया गलत

मुगल शासक औरंगजेब की प्रशंसा करने के आरोप में समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अबू आज़मी के खिलाफ कार्रवाई हुई है. उन्हें सदन से बजट सत्र तक निलंबित कर दिया है. अबू आज़मी के निलंबन का समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने विरोध जताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसे गलत बताया है

(Photo Credits FB)

Abu Azmi Suspended: मुगल शासक औरंगजेब की प्रशंसा करने के आरोप में समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अबू आज़मी के खिलाफ कार्रवाई हुई है. उनके खिलाफ महाराष्ट्र विधानसभा में एक प्रस्ताव रखा गया. जिसे पारित करने के बाद उन्हें सदन से बजट सत्र तक निलंबित कर दिया है. अबू आज़मी के निलंबन का समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने विरोध जताते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इसे गलत बताया है.

अखिलेश यादव ने अबू अजमी के निलंबन को बताया गलत

एसपी प्रमुख ने एक्स पर लिखा, 'निलंबन का आधार यदि विचारधारा से प्रभावित होने लगेगा, तो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और परतंत्रता में क्या अंतर रह जाएगा? हमारे विधायक हों या सांसद, उनकी बेख़ौफ़ दानिशमंदी बेमिसाल है। कुछ लोग अगर सोचते हैं कि ‘निलंबन’ से सच की ज़ुबान पर कोई लगाम लगा सकता है, तो ये उनकी नकारात्मक सोच का बचपना है. आज़ाद ख़्याल कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!' यह भी पढ़े: Abu Azmi Aurangzeb Remark Row: औरंगज़ेब को लेकर अबू आजमी के बयान पर सियासत गरमाई, सीएम योगी बोले- ‘यूपी भेज दो, इलाज कर देंगे’ (Watch Video)

यहां पढ़े अखिलेश यादव का ट्वीट:

आजमी के बयान पर सीएम योगी का विरोध, बोले यूपी भेज दो

औरंगजेब की प्रशंसा करने के मामले में यूपी विधानमंडल के बजट सत्र के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ सपा पर जमकर भड़के. सीएम योगी ने कहा, 'उस व्यक्ति को (समाजवादी) पार्टी से निकालो और यूपी भेज दीजिए, बाकी इलाज हम अपने आप करवा देंगे। जो व्यक्ति छत्रपति शिवाजी महाराज की परंपरा पर गर्व करने के बजाय लज्जा महसूस कर रहा हो और औरंगजेब को अपना नायक मान रहा हो, क्या उसे भारत के अंदर रहने का अधिकार होना चाहिए? समाजवादी पार्टी को इसका जवाब देना चाहिए.

सफाई के बाद भी आजमी पर हुई कार्रवाई

इससे पहले अबू आजमी ने औरंगजेब वाले बयान पर सोशल मीडिया के जरिए सफाई दी. उन्होंने कहा था कि उनके शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है। इसके बाद भी महाराष्ट्र सरकार ने उन्हें सदन से बाहर कर दिया.

जानें, सफाई में आजमी ने क्या कहा

अबू आजमी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़कर दिखाया गया है. औरंगजेब रहमतुल्लाह अलेह के बारे में मैंने वही कहा है, जो इतिहासकारों और लेखकों ने कहा है. मैंने छत्रपति शिवाजी महाराज, संभाजी महाराज या अन्य किसी भी महापुरुषों के बारे में कोई अपमानजनक टिप्पणी नहीं की है. लेकिन, फिर भी मेरी इस बात से कोई आहत हुआ है तो मैं अपने शब्द, अपना स्टेटमेंट वापस लेता हूं.

Share Now

संबंधित खबरें

Harleen Deol Breaks Silence On Being Retired Out After Row Erupts: Retire Hurt के बाद शानदार वापसी: हरलीन देओल ने अगले ही मैच में दिखाई दमदार बल्लेबाज़ी; देखें मजेदार वीडियो

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Pitch Report And Weather Update: नवी मुंबई में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या यूपी वारियर्स के गेंदबाज मचाएंगे तांडव? मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

MI vs UPW, WPL 2026 8th Match Preview: आज मुंबई इंडियंस महिला बनाम यूपी वारियर्स महिला के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, मैच से पहले जानिए हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\