Air India की नई उड़ाने 27 सितंबर से होंगी शुरू, मुंबई-पटना से अमृतसर कर सकेंगे यात्रा
एअर इंडिया 27 सितंबर से मुंबई से दो नई उड़ाने शुरू करेगी. नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सोमवार को बताया कि यह उड़ानें मुंबई-पटना-अमृतसर और मुंबई-नैरोबी मार्ग पर शुरू की जाएगी.
एअर इंडिया (Air India) 27 सितंबर से मुंबई (Mumbai) से दो नई उड़ाने शुरू करेगी. नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने सोमवार को बताया कि यह उड़ानें मुंबई-पटना (Patna)-अमृतसर और मुंबई-नैरोबी (Nairobi) मार्ग पर शुरू की जाएगी. हरदीप सिंह पुरी ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘मुझे यह एलान करते हुए बेहद खुशी है कि 27 सितंबर 2019 को विश्व पर्यटन दिवस (World Tourism Day) के मौके पर एअर इंडिया मुंबई से नैरोबी की सीधी उड़ान शुरू करेगी. यह सप्ताह में चार दिन उड़ान भरेगी. इससे भारत (India) और केन्या (Kenya) के बीच हवाई संपर्क बेहतर होगा.’’
इससे पहले पिछले शुक्रवार को हरदीप सिंह पुरी ने घोषणा की थी एअर इंडिया 27 सितंबर से अमृतसर-दिल्ली-टोरंटो की उड़ान सेवा शुरू करेगी. वहीं, हरदीप सिंह पुरी ने 9 जून को कहा था कि एअर इंडिया दिल्ली-कोलंबो मार्ग पर 15 जुलाई से अतिरिक्त उड़ानें बहाल करेगी. यह भी पढ़ें- एअर इंडिया एक्सप्रेस शारजाह-सूरत के बीच 16 फरवरी से भरेंगी सीधी उड़ान
राष्ट्रीय विमानन कंपनी एअर इंडिया ने श्रीलंका में 21 अप्रैल को ईस्टर पर आतंकवादी धमाकों के बाद अतिरिक्त उड़ानें बंद कर दी थी. पुरी ने रविवार को एक ट्वीट किया था, ‘‘भारत और श्रीलंका के बीच मैत्री और परस्पर सहयोग की भावना को सम्मान देने और द्वीपीय देश के लोगों के साथ एकजुटता व्यक्त करते हुए मुझे नयी दिल्ली और कोलंबो के बीच 15 जुलाई 2019 से एयर इंडिया की अतिरिक्त उड़ानों को बहाल करने की घोषणा करते हुए खुशी महसूस हो रही है.’’
भाषा इनपुट