एअर इंडिया एक्सप्रेस शारजाह-सूरत के बीच 16 फरवरी से भरेंगी सीधी उड़ान
एअर इंडिया एक्सप्रेस (Photo Credit- Wikimedia Commons)

दुबई:  एअर इंडिया एक्सप्रेस सूरत से शारजाह के बीच अपनी पहली उड़ान 16 फरवरी को शुरू करेगी. कंपनी बाद में खाड़ी देशों से अपनी उड़ान का विस्तार केरल के कन्नूर में भी करेगी. एअर इंडिया एक्सप्रेस सार्वजनिक क्षेत्र की एअर इंडिया की सस्ती अंतरराष्ट्रीय उड़ान सेवा देने वाली इकाई है.

इस मार्ग पर कंपनी बोइंग 737-800 एनजी विमान को लगाएगी. कंपनी ने एक बयान में बताया कि सोमवार और शनिवार को यह उड़ान शारजाह से शाम सात बजकर 35 मिनट पर उड़ान भरेगी और रात 11 बजकर 45 मिनट पर सूरत पहूचेगी.

यह भी पढ़ें: इंडिगो की यात्री सेवाएं सबसे खराब, एअर इंडिया की सामान नीति सबसे अच्छी: संसदीय समिति

वहीं सूरत से यह उड़ान मंगलवार और रविवार को रात साढ़े बारह बजे रवाना होगी और रात के सवा दो बजे शारजाह पहुंचेगी. गर्मियों में यह उड़ान सप्ताह में चार दिन होगी.