लंदन से 326 भारतीय नागरिकों को लेकर एयर इंडिया की फ्लाइट पहुंची कर्नाटक
एयर इंडिया (Wikimedia Commons)

बेंगलुरु, 11 मई: कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण की रोकथाम के मद्देनजर लागू लॉकडाउन के बीच कुल 326 विभिन्न दक्षिण भारतीय राज्यों के नागरिकों को लेकर लंदन से एयर-इंडिया की फ्लाइट कर्नाटक(Karnataka) पहुंची. एक अधिकारी ने सोमवार सुबह यह जानकारी दी. राज्य सरकार के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लंदन से तीन शिशुओं सहित 326 यात्रियों को लेकर आया ए-आई 1803 बोइंग-777-377 (ईआर) विमान सुबह 4.41 बजे यहां उतरा."

एयरो-ब्रिज के माध्यम से विमान से बाहर उतरे स्वदेश वापस लौटे यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई. इस दौरान सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए और मास्क पहने नजर आए. यहां उनकी जांच हुई, जिसके बाद उन्होंने अपने यात्रा इतिहास, स्वास्थ्य स्थिति और संपर्क के लिए अन्य विवरणों के बारे में जानकारी दी.

यह भी पढ़ें: सूरत से झारखंड लौटे 3 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित, राज्य में कुल संक्रमितो की संख्या 160 हुई

फ्लाइट लैंडिंग के लगभग एक घंटे बाद सभी यात्रियों को विशेष बसों के माध्यम से स्टार होटल्स के लिए रवाना कर दिया गया. यहां यह सभी 14 दिनों तक क्वारंटाइन में रहेंगे. पेशे से डॉक्टर राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री के. सुधाकर यात्रियों की वापसी के दौरान औपचारिकताएं पूरी करने में उनका मार्गदर्शन करने के लिए तड़के यहां हवाईअड्डे पर मौजूद रहे.

विदेशों में फंसे भारतीय नागरिकों को वापस लाने के भारत सरकार के निकासी कार्यक्रम 'वंदे भारत मिशन' के हिस्से के रूप में बेंगलुरु में एयर इंडिया की तीन अन्य फ्लाइटें लैंड करेंगी. गौरतलब है कि कोरोनावायरस महामारी से बचने के लिए 25 मार्च को लागू किया गया राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन दो बार किए गए विस्तार के बाद अब 17 मई को समाप्त हो रहा है.