Kerala Plane Crash: कोझिकोड विमान हादसे में जान गंवाने वाले Air India विमान के कैप्टन दीपक साठे कभी थे फाइटर जेट के पायलट

दुबई से केरल आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express Flight) का एक विमान कोझिकोड हवाईअड्डे (Kozhikode International Airport) पर लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसा इतना भयंकर था कि हवाई जहाज दो टुकड़ों पर टूट कर बंट गया. वहीं इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई. इसमें पायलट कैप्टन दीपक साठे (Captain Deepak Vasant Sathe) और को पायलट अखिलेश कुमार भी शामिल हैं. इस हादसे के दौरान विमान उड़ा रहे पायलट कैप्टन दीपक साठे संभाल रहे रहे थे. हादसे में मारे गए दीपक साठे पूर्व इंडियन एयर फोर्स के पायलट थे. उन्होंने वायुसेना के लडाकू विमान उड़ाने का भी तजुर्बा था. कैप्टन दीपक साठे ने एएफए में सम्मान हासिल किया है. इसके साथ उन्होंने एचएएल (HAL) के ट्रेनी पायलट भी थे.

पायलट कैप्टन दीपक साठे ( फोटो क्रेडिट- Linkedin / ANI )

दुबई से केरल आ रहा एयर इंडिया एक्सप्रेस (Air India Express Flight) का एक विमान कोझिकोड हवाईअड्डे (Kozhikode International Airport) पर लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसा इतना भयंकर था कि हवाई जहाज दो टुकड़ों पर टूट कर बंट गया. वहीं इस हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई. इसमें पायलट कैप्टन दीपक साठे (Captain Deepak Vasant Sathe) और को पायलट अखिलेश कुमार भी शामिल हैं. इस हादसे के दौरान विमान उड़ा रहे पायलट कैप्टन दीपक साठे संभाल रहे रहे थे. हादसे में मारे गए दीपक साठे पूर्व इंडियन एयर फोर्स के पायलट थे. उन्होंने वायुसेना के लडाकू विमान उड़ाने का भी तजुर्बा था. कैप्टन दीपक साठे ने एएफए में सम्मान हासिल किया है. इसके साथ उन्होंने एचएएल (HAL) के ट्रेनी पायलट भी थे.

बता दें कि हादसा रात करीब 8.20 बजे हुआ. हादसा उस वक्त हुआ जब विमान पर लैंडिंग कर रहा था. इस दौरान तेज बारिश हो रहा था. लैंडिंग के दौरान विमान रनवे से फिसल गया. जिसके बाद इस हादसे में विमान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुआ, लेकिन इस दौरान मगर गनीमत रही कि इसमें आग नहीं लगी. अगर विमान में आग लग जाती तो यह हादसा बेहद भयावह हो जाता. वहीं हादसे के तुरंत बाद ही मौके पर तैनात रेस्क्यू टीम ने विमान पर पानी का छिड़काव करने लगें. यह भी देखें:- Air India Express Aircraft From Dubai Overshoots Runway at Calicut Airport in Kozhikode, Crashes Into Valley: केरल में कोझिकोड में रनवे पर फिसलकर दो टुकड़ों में टूटा एयर इंडिया का विमान, पायलट समेत 3 की मौत, देखें VIDEO.

गौरतलब हो कि हादसे से पहले दीपक साठे ने आसमान में विमान को पहले घुमाया और जायजा लिया. दूसरी बार में उन्हें लैंडिंग कराने की कोशिश की. हादसे के वक्त विमान में 174 यात्री, 10 बच्चे, दो पायलट और कैबिन क्रू के पांच सदस्य सवार थे. यह विमान दुबई (Dubai) से यात्रियों को लेकर आ रहा था. विमान में कुल 191 लोग सवार थे. फिलहाल विमान के फिसलने के कारणों का पता नहीं चल सका है.

Share Now

\