Air Force Day 2020: 88 साल की हुई भारतीय वायुसेना, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और पीएम मोदी ने दी  वायु योद्धाओं को बधाई, कहा- हमें आप पर गर्व
भारतीय वायुसेना (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) गुरुवार को अपना 88वां स्थापना दिवस मना रही है. भारतीय वायुसेना का गठन 8 अक्टूबर 1932 को हुआ था. इसलिए हर साल 8 अक्टूबर को वायुसेना दिवस मनाया जाता है. इस खास मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने वायुसेना को बधाई दी. राष्ट्रपति ने कहा- 'वायु सेना दिवस पर, हम गर्व से हमारे वायु योद्धाओं, दिग्गजों और भारतीय वायु सेना के परिवारों का सम्मान करते हैं. राष्ट्र हमारे आकाश को सुरक्षित रखने और मानवीय सहायता और आपदा राहत में नागरिक अधिकारियों की सहायता करने में भारतीय वायुसेना के योगदान के लिए ऋणी है.'

राष्ट्रपति ने आगे कहा, 'राफेल, अपाचे और चिनूक को शामिल कर आधुनिकीकरण की चल रही प्रक्रिया भारतीय वायुसेना को सामरिक बल में बदल देगी. हमें विश्वास है कि आने वाले वर्षों में, भारतीय वायु सेना प्रतिबद्धता और क्षमता के अपने उच्च मानकों को बनाए रखना जारी रखेगी.'

राष्ट्रपति का ट्वीट: 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी ट्वीट के जरिए भारतीय वायुसेना को बधाई दी. पीएम ने अपने ट्वीट में लिखा- 'एयर फोर्स डे पर भारतीय वायुसेना के सभी वीर योद्धाओं को बहुत-बहुत बधाई. आप न सिर्फ देश के आसमान को सुरक्षित रखते हैं, बल्कि आपदा के समय मानवता की सेवा में भी अग्रणी भूमिका निभाते हैं. मां भारती की रक्षा के लिए आपका साहस, शौर्य और समर्पण हर किसी को प्रेरित करने वाला है.' पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में एक वीडियो में शेयर किया है.

पीएम मोदी का ट्वीट:

गृह मंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट के जरिए भारतीय वायुसेना को बधाई दी. गृह मंत्री ने अपने ट्वीट में लिखा, "भारतीय वायु सेना दिवस पर बधाई! हमारे आकाश की रक्षा करने से लेकर सभी बाधाओं में सहायता करने के लिए, हमारे बहादुर वायु सेना के जवानों ने अत्यंत साहस और दृढ़ संकल्प के साथ देश की सेवा की है. मोदी सरकार हमारे पराक्रमी वायु योद्धाओं को आसमान में बुलंद रखने के लिए हर संभव कोशिश कर रही है."

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने भी ट्वीट कर अपनी शुभकामनाएं दी हैं. रक्षा मंत्री ने लिखा कि- "वायु सेना दिवस 2020 के अवसर पर वायु योद्धाओं और उनके परिवारों को मेरी शुभकामनाएं. 88 साल के समर्पण, बलिदान और उत्कृष्टता भारतीय वायुसेना की यात्रा की चिन्हित करते हैं जो आज भी घातक और अजेय है. राष्ट्र को अपने महिला-पुरुष वायुसैनिकों पर गर्व हैं और वह भारतीय वायुसेना की प्रगति को सलाम करता है. यह चुनौतियों का सामना करने और प्रतिकूल परिस्थितियों के लिए तैयार है. हम आधुनिकीकरण और स्वदेशीकरण के माध्यम से भारतीय वायुसेना की लड़ाकू क्षमता को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं."

रक्षा मंत्री ने लिखा, 'मुझे विश्वास है कि किसी भी परिस्थिति में भारतीय वायुसेना हमेशा राष्ट्र के आसमान की रक्षा करेगी. आपके हमेशा खुश रहने का शुभाकांक्षी हूं.'