बम से विमान उड़ाने की धमकी के बाद एयर एशिया का विमान कोलकाता हवाई अड्डे पर वापस लौटा
एयर एशिया (Photo Credits-ANI Twitter)

कोलकाता. एयर एशिया इंडिया के एक विमान को यहां उस समय हवाई अड्डे पर वापस लौटना पड़ा जब एक महिला यात्री ने दावा किया कि उसके पास विस्फोटक है और वह विमान को विस्फोटकों से उड़ा देगी. अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि यह घटना शनिवान की रात को हुई थी। 114 यात्रियों को लेकर मुंबई जाने वाले विमान ने रात 9.57 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी. हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही मिनट बाद, विमान में मौजूद महिला यात्री ने कथित तौर पर चालक दल के एक सदस्य को एक नोट दिया और इसे पायलट को देने के लिए कहा.

नोट में कहा गया था कि उसके शरीर पर बम लगे हुए हैं और वह इसमें किसी भी क्षण विस्फोट कर सकती है. इसके बाद, पायलट ने हवाई यातायात नियंत्रक (एटीसी) को सूचित किया, जिसने उसे शहर के हवाई अड्डा पर लौटने का निर्देश दिया. यात्री को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने हिरासत में ले लिया. यह भी पढ़े-एयर एशिया विमान के शौचालय में मिला भ्रूण, महिला बोली- प्रेग्नेंसी के बारे में नहीं था मालूम

अधिकारी ने बताया कि यात्री और विमान की गहन तलाशी ली गई, लेकिन कोई बम नहीं मिला. बिधाननगर सिटी पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि महिला की पहचान मोहिनी मंडल के रूप में की गई है, जो साल्ट लेक इलाके की निवासी है. अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि महिला कोलकाता लौटना चाहती थी और इसलिए उसने ऐसा किया.

ANI का ट्वीट-

एयर एशिया इंडिया के एक प्रवक्ता ने कहा कि कोलकाता से मुंबई के लिए उड़ान भरने वाले विमान में एक यात्री ने उसके पास विस्फोटक होने और गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी, जिसके बाद बीच मार्ग में से ही विमान वापस लौट आया. प्रवक्ता ने बताया कि एयर एशिया इंडिया जांच में सहयोग कर रही है और सभी सबूत प्रदान कर रही है.