CAA को लेकर असदुद्दीन ओवैसी का बड़ा बयान, कहा- कानून का पुरजोर तरीके से करेंगे विरोध, लेकिन हिंसा का नहीं देंगे साथ
देशभर में नागरिकता संशोधन कानून खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. लोग सड़कों पर उतर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस कानून को लेकर एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का एक बयान आया है. उन्होंने कहा कि हम नागरिकता संशोधन कानून का विरोध जरूर करेगें लेकिन शान्ति तरीके से करेंगे.
देशभर में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. लोग सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि सरकार लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है कि इस कानून से लोगों को किसी भी तरफ की परेशानी नहीं होगी. इसके बाद भी लोग प्रदर्शन कर रहे हैं. इस कानून के प्रति हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर ही ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) का एक बयान आया है. उन्होंने कहा कि हम नागरिकता संशोधन कानून का पुरजोर तरीके से जरूर विरोध करेगें, लेकिन शान्ति तरीके से.
दरअसल इस कानून के विरोध करने को लेकर हैदराबाद में यूनाइटेड मुस्लिम एक्शन कमेटी की तरफ से एक बैठक का आयोजन किया गया है. इस बैठक में एआईएमआईएम प्रमुख ओवैसी भी शामिल हुए थे. जहां उन्होंने कहा कि हम इस सीएए का विरोध करेंगे पर शांतिपूर्ण तरीके से. ओवैसी ने अपने बयान में यह भी कहा कि इस कानून के खिलाफ हम विरोध प्रदर्शन करेगें लेकिन पुलिस की इजाजत मिलने के बाद. ओवैसी ने कहा कि मंगलुरू में पुलिस ने बर्बरता और हिंसा को अंजाम दिया, जहां 2 मुसलमानों की मौत हो गई. अगर हिंसा होती है तो हम इसकी निंदा करेंगे और इससे खुद को अलग कर लेंगे. यह भी पढ़े: नागरिकता संशोधन कानून: राज्य भर में हो रहे हैं विरोध प्रदर्शन के कारण दिल्ली मेट्रो की सेवा बहाल, 3 स्टेशन अभी भी बंद
बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून का विरोधी पार्टियों के साथ एआईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी भी कर रे हैं. ओवैसी इस बिल के विरोध में सुप्रीम को में एक याचिका भी दायर कर रखी है. जिस याचिका पर फिलहाल सुनवाई अभी होना बाकी है.