डॉक्टर को भगवान का रूप कहा जाता है. वहां चाहे तो कुछ मामलों में किसी की जान जा रही है तो अपनी कोशिशों के चलते उसे बचा सकता है. ऐसे ही कुछ भुवनेश्वर एम्स (AIIMS) में डॉक्टरों ने चमत्कार किया है. AIIMS भुवनेश्वर के डॉक्टरों ने ओडिशा के नयागढ़ जिले के 25 वर्षीय शुभकांत साहू को जिसे दिल का दौड़ा पड़ने पर उसके दिल की धडकने बन हो गई थी. लेकिन AIIMS भुवनेश्वर के डॉक्टरों ने शुभकांत साहू को eCPR देकर उसकी जान बचाई.
दरअसल बात कुछ इस तरह हैं. बीते महीने 1 अक्टूबर को दिल की गंभीर समस्या के चलते शुभकांत साहू को AIIMS भुवनेश्वर में भर्ती कराया गया. अस्पताल पहुंचने के बाद ही उसे दिल का दौरा पड़ा और उसकी हालत बिगड़ गई. डॉक्टरों ने तुरंत 40 मिनट तक पारंपरिक CPR किया, लेकिन कोई असर नहीं हुआ. ऐसी स्थिति में डॉक्टरों मरिज्को eCPR देने का फैसला किया. जिसे देने के बाद चत्म्कार हुआ और भकांत साहू की धडकने फिर से चलने लगी. यह भी पढ़े: elhi में हुआ ‘चमत्कार’! 30 साल से मुंह नहीं खोल पा रही थी महिला, डॉक्टरों ने किया सफल ऑपरेशन
AIIMS भुवनेश्वर के डॉक्टरों की कोशिश से हुआ चमत्कार
MIRACLE OF MEDICINE!
In a groundbreaking first for Odisha, the team @AIIMSBhubaneswr has achieved the miraculous. A 24-year-old man was brought back to life through the cutting-edge #eCPR procedure after his heart stopped for 120 minutes.@MoHFW_INDIA @JPNadda @HFWOdisha pic.twitter.com/XX54aL7JsP
— AIIMS Bhubaneswar (@AIIMSBhubaneswr) November 18, 2024
AIIMS भुवनेश्वर के डॉक्टरों का करिश्मा:
एम्स भुवनेश्वर के डॉ. आशुतोष बिस्वास के मुताबित जवान का दिल करीब 120 मिनट तक बंद रहा. जिसे बचने के लिए अत्याधुनिक एक्स्ट्राकॉर्पोरियल कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (eCPR) तकनीक का इस्तेमाल किया. जिससे युवक की जान बच सकी:
डॉक्टरों के करिश्मे की लोगों ने की तारीफ:
AIIMS भुवनेश्वर के डॉक्टरों द्वारा आर्मी के जवान की जान बचाने को लेकर तारीफ की है. क्योंकि जवन को बचने के लिए इतना जदोजेद नहीं करते तो शायद जवान की धडकने फिर से नहीं शुरू होगी.