Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद विमान हादसे पर अनुपम खेर हुए भावुक, बोले-'ये हादसा सिर्फ खबर नहीं, दुखों का पहाड़ है'

मुंबई, 13 जून : दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने एयर इंडिया ड्रीमलाइनर विमान हादसे पर दुःख जताया, जिसमें गुरुवार दोपहर 241 लोगों की मौत हो गई. अनुपम ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया और कहा कि वह हादसे से प्रभावित हुए परिवारों के साथ खड़े हैं. वीडियो में अनुपम कहते हैं, "अहमदाबाद में हुआ विमान हादसा सिर्फ एक समाचार नहीं, बल्कि यह दुख का पहाड़ है, जो न जाने कितने घरों पर टूट पड़ा है. वह विमान सिर्फ चलती हुई एक मशीन नहीं थी, वह एक उम्मीद थी, जिसमें बैठे थे हमारे अपने, कोई भारत से था, कोई विदेश से था, कोई किसी की मां थी, कोई बेटे के पास लौट रहा था, तो कोई नौकरी के सफर में था. कोई छुट्टी मनाकर वापस घर जा रहा था, लेकिन किसी को भी क्या पता था कि यह यात्रा उनकी अंतिम यात्रा बन जाएगी."

अनुपम खेर वीडियो में आगे कहते हैं, ''मन बेचैन है, दिल मौन है और आंखें नम हैं. हम सब उन परिवारों के साथ हैं, जो आज अपनों को खो बैठे हैं. मेरी ईश्वर से प्रार्थना है कि जो लोग इस हादसे में दिवंगत हुए उनकी आत्मा को शांति मिले और जो लोग इस समय पीड़ा में हैं, उन्हें धैर्य, साहस और सहारा दे." उन्होंने आगे कहा, "आज न तो भाषा काम आ रही है, और न ही कोई तर्क, बस एक बात कहनी है, हम आपके साथ हैं. पूरी इंसानियत आपके साथ है. और हमारा देश हर पीड़ित परिवार को नमन करता है. ओम शांति, नमन और श्रद्धांजलि." यह भी पढ़ें : Ahmedabad Plane Crash: प्रत्यक्षदर्शियों ने बयां की आंखों देखी, बोले ‘कभी नहीं भूल पाएंगे, हमारी जिंदगी का ब्लैक डे जैसा’

इस वीडियो को शेयर करते हुए अनुपम ने कैप्शन में लिखा- "अहमदाबाद विमान दुर्घटना- श्रद्धांजलि! ओम शांति!" बता दें कि गुरुवार दोपहर एयर इंडिया बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर विमान टेकऑफ के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया. यह विमान अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रहा था, जिसकी फ्लाइट नंबर एआई-171 थी. यह विमान बीजे मेडिकल कॉलेज के पास एक आवासीय इलाके में जा गिरा. इस घटना में 241 यात्री की मौत हो गई.

एयर इंडिया ने अपने आधिकारिक बयान में दुर्घटना की पुष्टि की और लिखा, ''अपडेट: एयर इंडिया पुष्टि करता है कि फ्लाइट एआई171, जो अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही थी, 12 जून 2025 को दुर्घटनाग्रस्त हो गई. 12 साल पुराने बोइंग 787-8 विमान में 230 यात्री और 12 क्रू मेंबर थे. विमान ने अहमदाबाद से दोपहर 1:38 बजे उड़ान भरी. उड़ान के तुरंत बाद विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हमें खेद है कि विमान में सवार 242 लोगों में से 241 की मौत हो गई है. केवल एक व्यक्ति बच पाया है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है."