कैडिला फार्मा के चेयरमैन राजीव मोदी का तलाक हुआ मंजूर, पत्नी मोनिका को देंगे 200 करोड़ रुपए
प्रतीकात्मक तस्वीर (File Photo)

गांधीनगर: कैडिला फार्मा के चेयरमैन राजीव मोदी ने अपनी पत्नी मोनिका मोदी को तलाक देने को लेकर अहमदाबाद के फैमिली कोर्ट में अर्जी दाखिल किया था. उनके इस अर्जी को कोर्ट ने आज मंजूर कर लिया है. इस तलाक के बाद राजीव मोदी ने मोनिका को 200 करोड़ रुपए दिए. दोनों का यह तलाक देश का दूसरा सबसे महंगा तलाक है. इससे पहले फिल्म अभिनेता ऋतिक रोशन ने अपनी पत्नी सुजैन खान को तलाक देने के बदले में हर्जाना के तौर पर चार सौ करोड़ रुपए दिए थे.

बता दें कि राजीव मोदी और मोनिका की शादी आज से 26 साल पहले 1992 को हुई थी. शादी के  बाद दोनों के बीच पति पत्नी के रूप में अच्छे से जिन्दगी बित रहे थे. इस बीच उन दोनों को एक बेटा भी पैदा हुआ. लेकिन पिछले कुछ दिनों से दोनों के बीच किसी निजी बात को लेकर चल रहा विवाद इस साल अगस्त महीने में अचानक से बढ़ गया. जिसके बाद मोनिका ने मोदी के खिलाफ पुलिस स्टेशन में जाकर उनके खिलाफ प्रताड़ित करने और जान से मारने को लेकर मामला दर्ज करवाया. यह भी पढ़े: कैडिला के चेयरमैन राजीव मोदी अपनी पत्नी से लेंगे तलाक, गुजारा भत्ता के तौर पर देंगे 200 करोड़ रुपये

जिसके बाद पुलिस ने राजीव को पूछताछ के लिए समन भेजा था. इस मामले में दोनों को पुलिस समझाने की काफी कोशिश भी किया था. लेकिन दोनों लोगों के बीच सुलह नही हो पाया और मामला तलाक को लेकर अहमदाबाद फैमिली कोर्ट पहुंच गया. मामला कोर्ट पहुंचने के बाद हालांकि कोर्ट ने दोनों से पूछा कि यदि आप दोनों लोग तलाक की अर्जी अभी भी वापस लेना चाहते है तो विचार कर सकतें है. लेकिन कोर्ट में दोनों लोगों ने जवाब दिया कि दोनों लोग अपने रजामंदी से तलाक ले रहें हैं. इसलिए अब इस मामले में किसी तरह का विचार वे नहीं करना चाहतें है. बता दें कि कैडिला फार्मास्यूटिकल्स कंपनी के चेयरमैन है राजीव मोदी, जिसका सालाना टर्नओवर 2000 हजार करोड़ रुपए है