अहमद पटेल ने केंद्र सरकार के खिलाफ भरा दम, कहा- मोदी सरकार ‘किसान विरोधी सरकार’के तौर पर याद की जाएगी
File Photo

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने हरियाणा में ‘‘बैंक का कर्ज नहीं चुकाने के कारण जेल में बंद’’ एक किसान की मौत के मामले में गुरुवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और दावा किया कि यह सरकार ‘सबसे ज्यादा किसान विरोधी सरकार’ के तौर पर याद की जाएगी. पार्टी के कोषाध्यक्ष पटेल ने हरियाणा के भिवानी में किसान की मौत से जुड़ी खबर शेयर करते हुए ट्वीट किया, ‘‘हज़ारों करोड़ रूपये के कर्ज लेकर बड़े बड़े उद्योगपतियों को देश छोड़ने की इजाज़त है और मात्र 1.5 लाख रूपये के कर्ज के लिए किसान को जेल में मरना पड़ रहा है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह सरकार सबसे ज्यादा किसान विरोधी सरकार के तौर पर याद की जायेगी.’’

खबर के मुताबिक, भिवानी का यह किसान बैंक का कर्ज़ नहीं चुका पाने के मामले में दो साल की सज़ा काट रहा था और जेल में ही अचानक उसकी मौत हो गई.