EC Guidelines Ahead of Bihar Assembly Elections 2020: बिहार चुनाव के लिए चुनाव आयोग ने जारी किया गाइडलाइन, ऑनलाइन नामांकन, वोटर को दिए जाएंगे दस्ताने
चुनाव आयोग (Photo Credits: PTI)

कोरोना वायरस के प्रकोप का असर पूरी दुनिया में देखा जा रहा है. इससे भारत भी अछूता नहीं है. भारत में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. कोरोना वायरस की चपेट में लोग न आएं इसलिए सरकार लगातार लोगों को सतर्क और बच के रहने की सलाह दे रही है. इसी के साथ कोरोना का असर देश के बड़े बड़े त्योहारों पर पड़ रहा है. धूमधाम से मनाया जाने वाला त्योहार गाइडलाइन के हिसाब से मना रहे हैं. ऐसे में चुनाव का समय भी नजदीक आ रहा है. बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections 2020) को देखते हुए चुनाव आयोग ने नई गाइडलाइन (EC Guidelines) जारी कर दी है. जिसके बाद मुताबिक बिहार विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन ऑनलाइन दाखिल भरे जा सकेंगे.

चुनाव आयोग के नई गाइडलाइन के मुताबिक उम्मीदवार टू डोर कैंपेनिंग के लिए अपने साथ अधिक से अधिक पांच लोग साथ हो सकते हैं. वहीं चुनाव प्रचार के दौरान रोड शो के लिए काफिले में 10 की जगह पांच गाड़ियों की टुकड़ियां होनी चाहिए. इसके साथ ही चुनाव संबंधित गतिविधियों के दौरान मास्क, सोशल दिस्टेंसिंग समेत अन्य गाइडलाइन का पालन करना होगा. चुनाव आयोग की गाइडलाइन में कहा गया है कि मतदान के दिन मतदाताओं को दस्ताने दिए जाएंगे. वोट डालने के दौरान वोटर को मास्क लगाना होगा. यदि जांच के लिए जरूरत पड़ी तो उन्हें चेहरे से मास्क हटाना होगा. यह भी पढ़ें:- बिहार विधानसभा चुनाव 2020: इस मुद्दे को लेकर RJD और कांग्रेस आमने-सामने, क्या इलेक्शन से पहले टूट जाएगा महागठबंधन.

ANI का ट्वीट:- 

नेताओं की रैली के दौरान उन्हें केंद्र की गाइडलाइन का पालन करना होगा. सामाजिक दूरी के नियमों का पालन कराने के लिये निशान लगाए जाएंगे. इसके अलावा कोविड-19 मरीजों को जो क्वॉरंटीन सेंटर में रह रहे हैं उन्हें वोटिंग के दिन आखिरी घंटों में मतदान करने दिया जाएगा. जबकि कंटेनमेंट जोन में रह रहे मतदाताओं के लिये अलग दिशानिर्देश होंगे. गौरतलब हो कि बिहार विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 29 नवम्बर को खत्म हो रहा है. माना जा रहा है कि बिहार में अक्टूबर या नवम्बर के महीने में चुनाव कराया जा सकता है.