Agriculture Budget 2020: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा ऐलान, 16 सूत्रीय फॉर्मूले के तहत किसानों को मिलेगा फायदा

निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के लिए 16 सूत्रीय फॉर्मूले का ऐलान करती है, जिससे किसानों को फायदा पहुंचाएगा. वित्त मंत्री ने कहा, सरकार का लक्ष्य किसानों की आय दोगुना करना है.

Agriculture Budget 2020: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) ने कहा कि हमारी सरकार की ओर से किसानों के लिए बड़ी योजनाओं को लागू किया गया है. बजट 2020 में किसानों के लिए बड़ा ऐलान करते हुए निर्मला सीतारमण ने कहा कि हमारी सरकार किसानों के लिए 16 सूत्रीय फॉर्मूले का ऐलान करती है, जिससे किसानों को फायदा पहुंचाएगा. वित्त मंत्री ने कहा, सरकार का लक्ष्य किसानों की आय दोगुना करना है. सरकार की ओर से कृषि विकास योजना को लागू किया गया है, पीएम फसल बीमा योजना के तहत करोड़ों किसानों को फायदा पहुंचाया गया. किसानों की मार्केट को खोलने की जरूरत है, ताकि उनकी आय को बढ़ाया जाएगा.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा किसानों के लिए मॉर्डन एग्रीकल्चर लैंड एक्ट को राज्य सरकारों द्वारा लागू किया जाएगा. किसानों को पानी का दिक्कत न हो इसके लिए 100 जिलों में पानी की व्यवस्था के लिए बड़ी योजना चलाई जाएगी, पीएम कुसूम स्कीम के जरिए किसानों के पंप को सोलर पंप से जोड़ा जाएगा. इसमें 20 लाख किसानों को योजना से जोड़ा जाएगा. इसके अलावा 15 लाख किसानों के ग्रिड पंप को भी सोलर से जोड़ा जाएगा. किसानों को दी जाने वाली मदद को दीन दयाल योजना के तहत बढ़ाया जाएगा.

फर्टिलाइजर पर सरकार का ध्यान 

किसानों को फसल में फर्टिलाइजर के इस्तेमाल की जानकारी को बढ़ाया जा सके इसके लिए फर्टिलाइजर का बैलेंस इस्तेमाल किया जाएगा. देश में नए वेयर हाउस, कोल्ड स्टोरेज बनाए जाएंगे. इसके लिए PPP मॉडल अपनाया जाएगा. देश में पहले से मौजूद वेयर हाउस, कोल्ड स्टोरेज को नबार्ड को नए तरीके से डेवलेप किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- Union Budget 2020 Highlights: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में पेश कर रही है बजट, जानें इससे जुड़ी वो बातें जिनका आप पर पड़ेगा असर. 

महिला किसानों को सौगात 

महिला किसानों को मोदी सरकार ने नई योजना की सौगात दी है. महिला किसानों के लिए धन्य लक्ष्मी योजना का ऐलान किया, जिसके तहत बीज से जुड़ी योजनाओं में महिलाओं को मुख्य रूप से जोड़ा जाएगा.

कृषि उड़ान योजना

किसानों को बड़ी सौगात देते हुए सरकार कृषि उड़ान योजना को शुरू करेगी. इंटरनेशनल, नेशनल रूट पर इस योजना को शुरू किया जाएगा.इसके अलावा दूध, मांस, मछली समेत खराब होने वाले खाद्य चीजों के लिए भी सरकार योजना लेकर आई है. इन सब के लिए अब किसान रेल चलाई जाएगी. ब्लू इकॉनोमी के जरिए मछली पालन को बढ़ावा दिया जाएगा.

जैविक खेती को बढ़ावा

दूध के प्रोडक्शन को दोगुना करने के लिए सरकार की ओर से योजना चलाई जाएगी. सरकार अब एक जिले, एक प्रोडक्ट पर फोकस करेगी. इसके अलावा जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए सरकार जैविक खेती के ऑनलाइन मार्केट को बढ़ाएगी. सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड योजना को 2021 तक बढ़ाने की घोषणा भी की है.

(एजेंसी इनपुट के साथ)

Share Now

\