Agra Road Accident: यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसे में दो की मौत, सीएम योगी ने जताया दुख
(Photo Credits ANI)

आगरा, 10 जुलाई : उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित यमुना एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसा सामने आया है, जहां ऑटो को एक वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. मामला आगरा के थाना एत्मादपुर क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि आगरा के तोरा क्षेत्र के रहने वाले लोग एक ऑटो में सवार होकर यमुना एक्सप्रेसवे से जा रहे थे. तभी एक अज्ञात वाहन ने ऑटो को टक्कर मार दी. हादसा इतना दर्दनाक था कि मौके पर ही दो लोगों की मौत हो गई. इसके अलावा, पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.

घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. जानकारी के अनुसार, मृतकों की पहचान कमलेश और राजू के रूप में हुई है. ऑटो सवार सभी लोग आगरा के तोरा क्षेत्र के रहने वाले हैं. इस हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है. उन्होंने मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है और घायलों के उचित इलाज के निर्देश दिए हैं. यह भी पढ़ें : अरुणाचल प्रदेश के नामसाई में पक्षियों की 89 प्रजातियां सर्वेक्षण में दर्ज की गईं

मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "सीएम योगी ने जनपद आगरा में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है." फिलहाल पुलिस इस हादसे की जांच में जुट गई है और अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है. उल्लेखनीय है कि यमुना एक्सप्रेसवे पर इससे पहले भी कई सड़क हादसे सामने आ चुके हैं. इससे पहले, 15 मार्च को यमुना एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई थी, जिसमें तीन लोगों की मौत हुई थी और दो अन्य लोग घायल हो गए थे.