VIDEO: 6 महिने पहले नौकरी के लिए गया था आगरा का रहनेवाला युवक साउथ अफ्रीका, मालिक ने छीन लिया पासपोर्ट, पीड़ित ने चुपके से वीडियो बनाकर लगाई मदद की गुहार

आगरा का 19 साल का अभिषेक शर्मा साउथ अफ्रीका में 6 महिने पहले काम करने के लिए गया था. लेकिन अब उसका वहां पर शोषण किया जा रहा है और उससे गालीगलौज की जा रही है.

Credit-(X,@madanjournalist)

आगरा, उत्तर प्रदेश: आगरा का 19 साल का अभिषेक शर्मा साउथ अफ्रीका में 6 महिने पहले काम करने के लिए गया था. लेकिन अब उसका वहां पर शोषण किया जा रहा है और उससे गालीगलौज की जा रही है. उसने वीडियो बनाकर भारत सरकार से मदद की गुहार लगाई है. जानकारी के मुताबिक़ अभिषेक आगरा जिले के एत्माद्दौला के ट्रांस यमुना कॉलोनी का रहनेवाला है.

अभिषेक के पिता ने भी योगी सरकार से उनके बेटे को वापस लाने की गुहार लगाई है. इसके साथ उन्होंने पुलिस में भी शिकायत की है और बेटे को वापस लाने की गुहार लगाई है. बताया जा रहा है की प्रदीप गजवानी नाम का शख्स उसे अपनी साउथ अफ्रीका की कंपनी में काम करने के लिए लेकर गया हुआ था. इस दौरान अभिषेक ने चुपके से वीडियो बना लिया और इसको वायरल कर दिया. ये भी पढ़े:VIDEO: आगरा में हो रहा है जादू टोना, वकील की कार पर फोटो रखकर सिंदूर से बनाया क्रॉस, नागरिकों में दहशत, वीडियो आया सामने

साउथ अफ्रीका में नौकरी के लिए गए युवक को किया जा रहा है प्रताड़ित 

अभिषेक ने लगाई मदद की गुहार

अभिषेक ने वीडियो जारी करते हुए मदद की गुहार लगाई है. उसने बताया की वो साउथ अफ्रीका में कंपनी बाई बरह रोड फर्नीचर जंक्शन फ्री टाउन सर्विस में अपने कजन चाचा के द्वारा काम करने के लिए आया हुआ था. उसने बताया की प्रदीप गजवानी इसके मालिक का नाम है. मालिक ने मेरा पासपोर्ट छीन लिया है और ये मुझे घर पर बात करने नहीं देता है.

उसने बताया की अभी मालिक बाहर गया हुआ है तो मैं जैसे तैसे दुसरे से नेट लेकर वीडियो बनाकर भेज रहा हूं. अभिषेक का कहना है की ये मुझे प्रताड़ित करता है. गालियां देता है और पुलिस की धमकी देता है. मुझे मालिक कहता है की तेरे कारण मेरे इतने पैसे खर्च हुए है, 5 लाख, 10 लाख रूपए देने की मांग करता है. अभिषेक का कहना है की मुझे नहीं पता मेरे इस वीडियो बनाने के बारें में जब इसे पता चलेगा तो ये मेरा क्या करेगा. अभिषेक ने मदद की गुहार लगाई है.

पिता भी कर रहे है बेटे को वापस लाने की सरकार से गुहार

अभिषेक के पिता ने भी योगी सरकार ने बेटे को वापस लाने की मांग की है. उन्होंने बताया है की उनके दुसरे बेटे करण को साउथ अफ्रीका से फ़ोन आया था. उन्होंने कहा की मालिक प्रदीप ने गालियां दी और बेटे अभिषेक को बंधक बनाने की और पांच लाख रूपए देने की मांग की. उन्होंने कहा की इस बारें में उन्होंने पुलिस आयुक्त से शिकायत की है और ये जांच एसीपी को दी गई है.

अभिषेक के पिता का कहना है की एसीपी कंपनी के मालिक को 5 लाख रूपए देने के लिए कह रहे है. जिसके कारण अभिषेक के पिता काफी परेशान है. क्योंकि उनके पास इतने पैसे नहीं है. अभिषेक के इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @madanjournalist नाम के हैंडल से शेयर किया गया है और पीएमओ और आगरा के डीसीपी को टैग किया गया है. इसके साथ ही इस युवक को सकुशल भारत लाने का निवेदन किया गया है.

 

Share Now

\