PMC Bank: धनशोधन आरोप के बाद प्रवर्तन निदेशालय ने पीएमसी बैंक के छह स्थानों पर की छापेमारी
पीएमसी बैंक (Photo Credits: Twitter)

प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पंजाब एवं महाराष्ट्र सहकारी (PMC) बैंक मामले में कथित फर्जीवाड़े की जांच के तहत मुंबई और उसके निकटवर्ती इलाकों में छह स्थानों पर शुक्रवार को छापे मारे और धनशोधन का एक मामला दर्ज किया. अधिकारियों ने बताया कि ईडी ने धनशोधन रोकथाम अधिनियम के तहत एक आपराधिक शिकायत दर्ज की जिसके बाद छापे मारे गए.

ईडी का मामला मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) द्वारा दर्ज की गई एक प्राथमिकी पर आधारित है. ईडी सूत्रों ने बताया कि अतिरिक्त सबूत एकत्र करने के लिए छापे मारे गए. ईडी और मुंबई पुलिस का मामला पूर्व बैंक प्रबंधन और ‘हाउसिंग डेवलपमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड’ (एचडीआईएल) के प्रमोटरों के खिलाफ है.

यह भी पढ़ें : धनबाद के पीएमसीएच आईसीयू में बेहोश कैंसर मरीज पर चूहों का हमला, कुतर कर किया लहूलुहान

आरबीआई द्वारा नियुक्त प्रशासक की शिकायत के आधार पर अधिकारियों के खिलाफ फर्जीवाड़े, धोखाधड़ी और आपराधिक षड्यंत्र के आरोपों के तहत इस सप्ताह की शुरुआत में पुलिस शिकायत दर्ज की गई थी. पुलिस ने बताया कि प्रारम्भिक जांच के अनुसार वर्ष 2008 के बाद से बैंक को 4,355.46 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.