Car Accident In Nagpur: पुणे के बाद अब नागपुर में एक शराबी कार चालक ने 3 लोगों को कुचला; हादसे में तीन साल के मासूम की हालत गंभीर-( Watch Video )
पुणे के बाद बाद अब नागपुर में भी एक शराबी कार चालक ने 3 लोगों को कुचल दिया. शुक्रवार रात को कोतवाली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आनेवाले झंडा चौक में यह घटना हुई. इस एक्सीडेंट में तीन साल के बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है.
पुणे के बाद बाद अब नागपुर में भी एक शराबी कार चालक ने 3 लोगों को कुचल दिया. शुक्रवार रात को कोतवाली पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आनेवाले झंडा चौक में यह घटना हुई. एक्सीडेंट के बाद पब्लिक ने जमकर कारचालक की पिटाई की. इस एक्सीडेंट में तीन साल के बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस में मुताबिक़ शराब के नशे में कारचालक समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. इन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है. इस घटना में एक महिला और उसका बच्चा ज़ख्मी हुए है. शुक्रवार रात को नागपुर के झंडा चौक में यह घटना हुई है. कार से शराब की बोतलों को भी जब्त किया गया है. यह भी पढ़े :Udupi Fight Video: उडुपी में बीच सड़क पर 2 गुटों में मारपीट, कार से मारी टक्कर, कुचलने की कोशिश, वीडियो वायरल
देखें वीडियो :
इस कारचालक ने लापरवाही और शराब के नशे में गाडी चलाते हुए मां और बच्चे को और एक अन्य व्यक्ति को टक्कर मार दी. इसके साथ कार में बैठे और दो लोग वे भी नशे में थे. इस घटना के बाद भीड़ ने जमकर ड्राइवर की पिटाई की और कार की तोड़फोड़ की. पुणे के एक्सीडेंट के बाद पुरे देश में गुस्सा दिखाई दे रहा है.इस घटना के बाद नागपुर के नागरिकों ने भी रोष जताया है.