नई दिल्ली: पाकिस्तान प्रायोजित पुलवामा आतंकी हमले ने हमारे कई वीर सपूतों को छीन लिया. इस घटना ने पूरे देश को मर्माहत कर दिया है. इस बीच एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि पुलवामा में जवानों की शहादत के दिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ नही खाया था.
पुलवामा आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र लगातार पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए इस बात के संकेत दे रहे हैं कि पड़ोसी को इसके लिए भारी कीमत चुकानी पड़ेगी. वहीं गुरुवार को कांग्रेस ने आरोप लगाया कि हमले के दिन पीएम मोदी एक टेलीविजन फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे. जिसके जवाब में सरकारी सूत्रों ने प्रधानमंत्री के उस दिन के पूरे कार्यक्रम का ब्यौरा दिया है.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार पुलवामा आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ भी नहीं खाया. सूत्रों ने कहा, "पीएम मोदी सुबह करीब 7 बजे दिल्ली से देहरादून पहुंचे और खराब मौसम के कारण करीब चार घंटे तक वहां फंसे रहे. वह सुबह करीब 11:15 बजे जिम कार्बेट पहुंचे और तीन घंटे तक वहां रहे."
"पीएम मोदी ने एक टाइगर सफारी, इको-टूरिज्म ज़ोन और रेस्क्यू सेंटर का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने कालागढ़ से ढिकला जाने के लिए एक मोटरबोट की सवारी की और जंगल का एक चक्कर लगाया. वह दोपहर 3 बजे रुद्रपुर में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करने वाले थे. लेकिन खराब मौसम के कारण और पुलवामा हमले के कारण कार्यक्रम को रद्द कर दिया. पीएम मोदी ने पुलवामा हमले के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA), गृह मंत्री और राज्यपाल से बात की."
यह भी पढ़े- अब हवाई मार्ग के जरिए जम्मू व श्रीनगर का सफर तय करेंगे जवान
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि पीएम मोदी वापस रामपुर गेस्टहाउस पहुंचने के बाद पुलवामा के बारे में जानकारी लेने के लिए एनएसए, राज्यपाल और गृह मंत्री से बात की. और कुछ भी नहीं खाया." इसके बाद पीएम मोदी शाम 7 बजे रामपुर से रवाना हुए और देर शाम दिल्ली पहुंचे.
गौरतलब है कि कांग्रेस ने पुलवामा आतंकी हमले को लेकर गुरुवार को पीएम मोदी पर तीखा हमला बोला और आरोप लगाया कि जब देश इस जघन्य हमले के कारण सदमे में था तो उस वक्त मोदी कार्बेट पार्क में एक चैनल के लिए फिल्म की शूटिंग कर रहे थे.
कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, "पुलवामा आतंकी हमले के प्रति मोदी सरकार न तो कोई राजनीतिक जवाब दे रही है और न ही अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रही है.'' साथ कांग्रेस ने खुफिया जानकारी को लेकर भी सवाल उठाये.
पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 40 जवान शहीद हो गए थे. जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के घाटी में गतिविधि चलाने वाले सरगना को मार गिराया.