गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती गुरमीत राम रहीम की देखभाल करेगी हनीप्रीत, बनवाया अटेंडेंट कार्ड
राम रहीम व हनीप्रीत (Photo Credits Instagram)

चंडीगढ़: रेप केस में जेल की सजा काट रहे डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह (Gurmeet Ram Rahim Singh) कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल  में रविवार को भर्ती करवाया गया. जहां पर उनका इलाज चल रहा है. वहां पर उनकी दूसरी बार कोरोना की जांच करने पर उनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है. फिलहाल अभी भी वे अस्पताल में ही रहेंगे. वहीं उनकी मुंह बोली बेटी हनीप्रीत (Honeypreet) सोमवार को उनसे मिलने के लिए अस्पताल पहुंची. जो राम रहीम सिंह की देखभाल के लिए उसने 15 जून तक के लिए अटेंडेंट कार्ड बनवाया है.

मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) के अनुसार राम रहीम को अस्पताल के 9वी मंजिल पर 4643 रूम में रखा गया है.  सोमवार को राम रहीम की सेहत के बारे में सूचना मिलने पर उसकी मुंह बोली बेटी हनीप्रीत उससे मिलने पहुंची. हनीप्रीत राम रहीम की देखभाल के करने के लिए अटेंडेंट के रूप में कार्ड बनवाया है. इसके तहत अब हनीप्रीत राम रहीम का देखभाल कर सकती हैं. यह भी पढ़े: गुरमीत राम रहीम को झटका, पंजाब-हरियाणा हाईकोर्ट ने खारिज की पैरोल याचिका

बता दें कि अगस्त 2017 में दो महिलाओं से बलात्कार के आरोप में राम रहीम सिंह को 20 साल जेल की सजा सुनाई गई थी. जनवरी 2019 में पंचकूला की एक विशेष सीबीआई अदालत ने भी उन्हें और तीन अन्य को 16 साल पहले एक पत्रकार की हत्या के लिए आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी और उसके बाद से वह सजा काट रहे हैं. (इनपुट एजेंसी के साथ)