आईपीएल में शानदार प्रदर्शन, अब एनईसीओ मास्टर ब्लास्टर की कप्तानी के लिए उत्साहित जितेश शर्मा, कहा- जोश हाई है
Jitesh Sharma (Photo: X/RCB)

नागपुर, 6 जून : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के बल्लेबाज जितेश शर्मा ने आईपीएल-2025 में 15 मैच खेले, जिसमें 261 रन जड़े. शानदार फॉर्म में चल रहे जितेश शर्मा को विदर्भ प्रो टी20 लीग (वीपीटीएल) में एनईसीओ मास्टर ब्लास्टर की कप्तानी सौंपी गई है. जितेश ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनका 'जोश बहुत हाई है'. जितेश न सिर्फ खुद इस लीग में खेलने, बल्कि युवा खिलाड़ियों का मार्गदर्शन करने के लिए उत्साहित हैं. फ्रेंचाइजी ने जितेश के कप्तान बनाने के साथ आर संजय को उप-कप्तान नियुक्त किया है. ऐसे में युवा और उभरते क्रिकेटर्स से भरी टैलेंटेड लाइनअप में अनुभव जोड़कर उसे संतुलित बनाया गया है.

शुक्रवार को नागपुर में अपने शुरुआती मैच में एनईसीओ मास्टर ब्लास्टर की टीम भारत रेंजर्स से भिड़ेगी. इस टीम का अगला मुकाबला शनिवार को नागपुर टाइटंस से होगा, जिसके बाद उसे रविवार को नागपुर हीरोज से भिड़ना है. अभियान की शुरुआत से पहले जितेश ने कहा, "मुझे एनईसीओ मास्टर ब्लास्टर का नेतृत्व करने पर गर्व है. जोश बहुत हाई है. मैं न केवल खेलने के लिए, बल्कि टैलेंटेड खिलाड़ियों के इस युवा समूह का मार्गदर्शन करने के लिए उत्साहित हूं. यह लीग नए हीरो के उभरने का एक प्लेटफॉर्म है. हम अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए तैयार हैं." यह भी पढ़ें : T20 Mumbai League: ऑलराउंडर साईराज के जबरदस्त प्रदर्शन से ईगल ठाणे स्ट्राइकर्स ने हासिल की लगातार दूसरी रोमांचक जीत, टीम का सफर जारी

इस लीग के सभी मैच नागपुर के जामथा स्थित वीसीए स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे. वीपीटीएल में पुरुषों के लिए छह और महिलाओं के लिए तीन फ्रेंचाइजी टीम हैं. इस टूर्नामेंट का उद्देश्य घरेलू स्तर के टैलेंटेड खिलाड़ियों को एक हाई-क्वालिटी प्लेटफॉर्म देना है, ताकि सेंट्रल इंडिया में डोमेस्टिक क्रिकेट स्ट्रक्चर मजबूत हो. विदर्भ प्रो टी20 लीग की लाइव स्ट्रीमिंग जियोसिनेमा, फैनकोड और वेव्स पर उपलब्ध होगी. डीडी स्पोर्ट्स पर मैचों का सीधा प्रसारण देखा जा सकता है. उद्घाटन सत्र के लिए चुनी गई छह पुरुष फ्रेंचाइजी हैं- एनईसीओ मास्टर ब्लास्टर, ऑरेंज टाइगर्स, नागपुर टाइटंस, भारत रेंजर्स, नागपुर हीरोज और पगारिया स्ट्राइकर्स.

एनईसीओ मास्टर ब्लास्टर की टीम: जितेश शर्मा (कप्तान, विकेटकीपर), आर संजय (उप कप्तान), आर्यम मेश्राम, अदयान डागा, अदयान रौथम, आकाश कोम्बे, वेदांत दिघाडे (विकेटकीपर), गौरव धोबले, अंकुश तम्मीवार, आदित्य खिलोटे, आर्य दुरुगकर, प्रथम माहेश्वरी, प्रफुल्ल हिंगे, अनन्मय जायसवाल, सार्थक धाबडगांवकर, सनमेश देशमुख.