Afghanistan: अफगानिस्तान में पिछले 24 घंटे में  हुई झड़प में 36 की मौत
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

काबुल, 21 मार्च : अफगानिस्तान (Afghanistan) में पिछले 24 घंटे में हुई एक झड़प में कम से कम 36 लोगों की मौत हो चुकी है. युद्ध संबंधित गतिविधियों की निगरानी करने वाले एक स्थानीय समूह ने इसकी जानकारी दी है. रिडक्शन इन वायलेंस (RIV) नामक समूह के बयान के हवाले से सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने शनिवार को अपने बयान में कहा, "बीते 24 घंटों में हमारी टीम ने 36 मौतें दर्ज की हैं जिनमें से एक अफगान राष्ट्रीय सुरक्षा और रक्षा बल (ANDSF) का सदस्य है और 35 तालिबानी आतंकी हैं."

समूह ने इस दौरान 31 और तालिबानी आतंकियों के मौजूद रहने और चार सुरक्षाकर्मियों के घायल होने की भी बात कही है. यह भी पढ़ें : हेयरकट कराते वक्त पाकिस्तानी पत्रकार अजय लालवानी की गोली मारकर हत्या

इससे अलग एक घटना में एएनडीएसएफ ने शुक्रवार को पकतिया प्रांत के जाजी अर्योब जिले में अपने चलाए गए एक अभियान में सात तालिबानी आतंकियों को गिरफ्तार किया है. इसी दिन रक्षा मंत्रालय ने अपने एक बयान में इसकी पुष्टि की. बयान में आगे कहा गया कि इस अभियान में बड़ी संख्या में इलाके को तालिबानियों से मुक्त किया गया है.