Video: बाइक में पटाखे जैसी तेज आवाज करनेवाले वाहन चालकों पर कार्रवाई, इंदौर पुलिस ने 500 साइलेंसरों पर चलवाया बुलडोज़र
मोटर साइकिल पर पटाखे फूटने जैसी आवाजे करनेवाले साइलेंसर लगाने का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे लापरवाह और नियमों का उल्लंघन करनेवाले वाहन चालकों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 500 साइलेंसर बुलडोज़र के नीचे चकनाचूर कर दिए है.
इंदौर, मध्य प्रदेश: मोटर साइकिल पर पटाखे फूटने जैसी आवाजे करनेवाले साइलेंसर लगाने का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. ऐसे लापरवाह और नियमों का उल्लंघन करनेवाले वाहन चालकों पर कार्रवाई करते हुए 500 साइलेंसर बुलडोज़र के नीचे चकनाचूर कर दिए है. इससे पहले भी इस तरह की कार्रवाई की गई थी.
गुरुवार को पुलिस ने शोर मचानेवाले ऐसे मॉडिफाई साइलेंसरों को नष्ट कर दिया है. इस कार्रवाई में बाइक चालकों के चालान काटे गए और गाड़ी के साइलेंसर निकाले गए. इंदौर पुलिस ने मॉडिफाई साइलेंसर के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है. पुलिस ने अभी तक 850 से ज्यादा दोपहिया वाहनों के मोडिफाइड साइलेंसर जब्त किए हैं. ये भी पढ़े:Video: उज्जैन में 15 लाख रूपए के तेज आवाज वाले साइलेंसरों पर चला बुलडोज़र, पुलिस ने जब्त किए थे 100 साइलेंसर
इंदौर पुलिस की कार्रवाई
जिनमें से पटाखे या गोली जैसी आवाजें निकलती हैं और कई साइलेंसर में आग भी निकलती है आज पुलिस ने जब्त किए गए साइलेंसर को रोड रोलर के नीचे दबाकर नष्ट कर दिया. पुलिस का कहना है, कि इस तरह के साइलेंसर से लोगों को परेशानी होती है और दुर्घटना होने की संभावना बढ़ जाती है. पुलिस की मॉडिफाइड साइलेंसर के खिलाफ मुहिम आगे भी जारी रहेगी.
इस मामले में ट्रैफिक डीसीपी ने बुधवार को बताया की चेकिंग के दोरान 850 साइलेंसर जब्त किए हैं. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @deepak_j_yadav के नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.