Video: उज्जैन में 15 लाख रूपए के तेज आवाज वाले साइलेंसरों पर चला बुलडोज़र, पुलिस ने जब्त किए थे 100 साइलेंसर
Credit-(Twitter-X)

उज्जैन, मध्यप्रदेश: उज्जैन पुलिस ने ध्वनि प्रदुषण और तेज आवाज करनेवाले वाहनों  पर कार्रवाई करते हुए 100 के करीब साइलेंसरों को बुलडोज़र के नीचे कुचल दिया है. एसपी प्रदीप शर्मा के सामने इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. कुछ सालों से दुपहिया वाहनों में मॉडिफाइड साइलेंसरों का चलन काफी बढ़ गया है, जिसके कारण इन साइलेंसरों की वजह से काफी तेज ध्वनी प्रदुषण होता है.

उज्जैन पुलिस ने एक अभियान चलाते हुए 100 बुलेट और स्पोर्ट्स बाइक पर कार्रवाई की, जिसमें उनकी गाड़ियों के चालान किए गए और गाड़ियों में लगे साइलेंसरों को भी जब्त किया गया था. पुलिस की ओर से शहर के टावर चौक पर जब्त किए गए मॉडिफाइड सायलेंसरों पर बुलडोज़र चलाकर उसे नष्ट किया गया है. ये भी पढ़े:Ujjain ATM Loot Video: एमपी के उज्जैन में लेडीज ड्रेस पहनकर ATM में घुसे बदमाश, लूटपाट करने से पहले ही सायरन बजते ही भागना पडा, देखें वीडियो

पुलिस ने नष्ट किए तेज आवाज वाले साइलेंसर 

पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई आगे भी चलेगी. मॉडिफाइड साइलेंसर से आवाज निकालने वाले वाहनों पर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि ऐसे सायलेंसर शहर में ध्वनि प्रदूषण और अव्यवस्था फैला रहे थे, जिसे देखते हुए यह कार्रवाई की गई. उन्होंने चेतावनी दी कि आगे भी ऐसे किसी भी अवैध कार्य के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.