लखनऊ: तीन तलाक और हलाला के खिलाफ पिछले काफी समय से संघर्ष करती आ रही शबनम रानी पर तेजाब अटैक किया गया. आरोप है कि शबनम पर उसके देवर ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर हमला किया. वही एसिड अटैक करने के आरोप में महिला के देवर मुजाहिद और पूर्व प्रधान हामिद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी जोलीगढ़ गांव से हुई है.शबनम को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है. गौरतलब है कि पिछले साल सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक को असंवैधानिक करार दे दिया था.
यह घटना बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र के डिप्टीगंज चौकी के पास की है. पीड़िता दिल्ली की रहने वाली है और उसकी ससुराल बुलंदशहर के अगौता थाना क्षेत्र में है. पीड़िता का अपने ससुराल और पति से तीन तलाक का विवाद चल रहा है. पीड़िता अपने पति पर तीन तलाक के बाद देवर से हलाला करने का दबाव बनाने का आरोप लगा चुकी है. यह भी पढ़े-तीन तलाक पर शबाना आजमी का बड़ा बयान, कहा- इससे मुस्लिम महिलाओं का होता है शोषण
आरोप है कि ट्रिपल तलाक पीड़िता पर उसके ही देवर ने अपने एक साथी के साथ मिलकर सिर्फ इसीलिए एसिड अटैक कर डाला क्योंकि ट्रिपल तलाक पीड़िता अपने पति द्वारा देवर से हलाला करने के दबाव के आगे नहीं झुकी. उसने मामले की शिकायत पुलिस से कर दी थी. शिकायत पर पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किए जाने से आरोपियों के हौसले बुलंद हो गए थे.
इस मामले ने अब तूल पकड़ा तो बुलंदशहर के एसएसपी आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर शीघ्र कार्रवाई कराने का दावा कर रहे हैं.