कानपुर, 6 मई : कानपुर पुलिस (Kanpur Police) ने बिधनू के तुलसीपुर में 35 वर्षीय विधवा पर तेजाब फेंकने वाले अजय कुमार नाम के एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी अपने मृतक दोस्त की पत्नी पर उससे शादी करने का दबाव बना रहा था और जब उसने शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया तो उसने उस पर तेजाब से हमला कर दिया.
महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. थाना प्रभारी बिधनू अमित मिश्रा ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपितों के लिए छापेमारी की जा रही है. यह भी पढ़ें : Bihar: बिहार में पेड़ से लटकता मिला प्रेमी युगल का शव, जांच में जुटी पुलिस
उन्होंने कहा, "विशिष्ट इनपुट के आधार पर गुरुवार की देर रात आरोपी अजय को उसके ठिकाने से पकड़ लिया गया."