Pune Accident: पुणे में कार से टक्कर मारकर एक व्यक्ति की हत्या की कोशिश, आरोपी  को पुलिस ने दबोचा
Road Accident (img: File photo)

पुणे (महाराष्ट्र), 28 मई महाराष्ट्र के पुणे जिले में पुलिस ने एक व्यक्ति को सोमवार देर रात अपनी कार से टक्कर मारकर स्कूटर पर सवार एक अन्य व्यक्ति की हत्या करने के प्रयास के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.अधिकारियों ने बताया कि यह घटना देर रात करीब एक बजे पिंपरी इलाके में हुई जब आरोपी को पता चला कि पीड़ित उसकी प्रेमिका से बात कर रहा है.

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी की पहचान सुशील काले के तौर पर की गयी है. उन्होंने बताया कि उसे पता चला था कि पिंपरी के एक इलाके में पीड़ित उसकी प्रेमिका से बात कर रहा था.

पिंपरी चिंचवड पुलिस थाने के अधिकारी ने कहा, ‘‘इसके बाद आरोपी वहां गया और पीड़ित के स्कूटर को अपनी कार से कथित तौर पर टक्कर मारी.’’ यह भी पढ़े :Pune Car Accident: ससून अस्पताल के दो डॉक्टरों पर नाबालिग आरोपी के ब्लड सैंपल बदलने का आरोप, जांच के लिए कमेटी गठित

उन्होंने कहा, ‘‘जब पीड़ित अपने दुपहिया वाहन से गिर गया तो आरोपी कार से उतरा और कथित तौर पर उसकी पिटायी की. पीड़ित को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है.’’पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उस पर भारतीय दंड संहिता की धारा 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)