Delhi News: दिल्ली के वजीराबाद पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के मालखाने में लगी आग से करीब 345 गाड़ियां जलकर खाक हो गईं हैं. जानकारी के अनुसार, आग सुबह करीब 4:30 बजे लगी, जिसके बाद दमकल विभाग की 7 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद सुबह 6:20 बजे आग पर काबू पाया गया. पुलिस और दमकल अधिकारियों के मुताबिक आग लगने का कारण अब तक साफ नहीं हो पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को वजह माना जा रहा है.
हालांकि, लगातार हो रही इन घटनाओं ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं. क्या यह सिर्फ हादसा है या इसके पीछे कोई साजिश भी हो सकती है?
ये भी पढें: VIDEO: दिल्ली के वजीराबाद पुलिस स्टेशन के मालखाने में लगी भीषण आग, 300 से अधिक गाड़ियां जलकर खाक
260 स्कूटी और 85 कारें जल गईं
दिल्ली के वजीराबाद में दिल्ली पुलिस का मालखाना है। यहां आग लग गई। इसमें 260 स्कूटी और 85 कार जल गईं।
कल यूपी के संभल जिले के एक पुलिस स्टेशन में भी आग लगने से कई गाड़ियां जल गई थीं। pic.twitter.com/OZN4mJrET0
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) April 6, 2025
पिछले 3 दिनों में यह दूसरी घटना
आग में जले वाहनों में 260 दोपहिया और 85 चौपहिया वाहन शामिल थे. ये सभी गाड़ियां पुलिस केस से जुड़ी थीं और सबूत के तौर पर मालखाने में खड़ी थीं. सबसे चिंता की बात यह है कि यह कोई पहली घटना नहीं है. अगस्त 2024 में भी इसी मालखाने में आग लगी थी, जिसमें 280 गाड़ियां जल गई थीं.
इतना ही नहीं, बीते तीन दिनों में यह दूसरी घटना है, जब दिल्ली में किसी पुलिस मालखाने में आग लगी हो. गुरुवार को नेहरू प्लेस स्थित दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के मालखाने में भी आग लगी थी, जिसमें 100 वाहन जलकर बर्बाद हो गए थे.
सुरक्षा इंतजामों पर सवाल
बार-बार हो रही इन घटनाओं ने दिल्ली पुलिस की व्यवस्था और सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं. अब देखना होगा कि जांच में क्या निकलकर आता है कि यह सिर्फ एक हादसा था या इसके पीछे कोई गहरी साजिश छिपी है?











QuickLY