Samruddhi Mahamarg Accident: समृद्धि महामार्ग पर वाशिम के पास फिर हुआ भीषण एक्सीडेंट! डिवाइडर से टकराकर बस पलटी, 1 की मौत, 20 से ज्यादा घायल
(Photo Credits ANI)

वाशिम, महाराष्ट्र: समृद्धि महामार्ग पर हादसों का सिलसिला जारी है. एक बार फिर इस महामार्ग पर भीषण एक्सीडेंट हुआ है . वाशिम के पास एक निजी बस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे में 20 लोग घायल हो गए, उनका नजदीकी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.रविवार रात समृद्धि महामार्ग पर ये भीषण हादसा हुआ है.

एक प्राइवेट बस के भयानक एक्सीडेंट से कई लोग घायल हो गए हैं. वाशिम में समृद्धि महामार्ग पर हादसा हो गया. इस भयानक हादसे में एक शख्स की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वाशिम के वनोजा के पास बस डिवाइडर से टकरा गई और पलटी हो गई. इस एक्सीडेंट के बाद करीब 20 यात्री घायल हो गए है तो वही कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.ये भी पढ़े:Samruddhi Mahamarg Accident: पुणे से प्रयागराज के महाकुंभ जा रही बस से हुई ट्रक की टक्कर, समृद्धि महामार्ग के वर्धा के पास हुआ एक्सीडेंट, कई लोग घायल

बस में सवार थे 30 से 35 यात्री

मिली जानकारी के मुताबिक इस प्राइवेट बस में 30 से 35 लोग सवार थे. वाशिम के वनोजा के पास डिवाइडर से टकराने पर ये हादसा हुआ. इसमें एक की मौत हो गई तो वही 20 लोगों के घायल होने की जानकारी सामने आई है.

पुणे से नागपुर जा रही थी बस

राजलक्ष्मी कंपनी की साईरथ नाम की ये बस पुणे से नागपुर जा रही थी.इस बस में 35 लोग सवार थे. वाशिम में आने के बाद ये हादसा हुआ. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मदद कार्य शुरू किया. इसके साथ ही वाशिम के विधायक श्याम खोडे भी मौके पर पहुंचे. शेलु बाजार के युवकों ने भी यहां पहुंचकर लोगों की मदद की. घायलों को कारंजा और अकोला इलाज के लिए भेजा गया.