Tejashwi Yadav Targets BJP: गाली से फर्क नहीं पड़ता, जितना गाली पड़ता है उतना हम मजबूत हो रहे- तेजस्वी यादव
Photo Credits: Twitter

पटना, 8 अगस्त: लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव के दौरान भाजपा के सांसदों ने जदयू और राजद पर जमकर निशाना साधा अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान राजद को निशाना बनाए जाने को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि इन्हें सच से कोई लेना-देना नहीं है उन्होंने कहा कि जितना गाली पड़ता है, उतना हम मजबूत हो रहे हैं. यह भी पढ़े: Tejashwi Yadav Targets BJP: भाजपा झूठ बोलने की 'फैक्ट्री', इन्हें जनता के मुद्दों से मतलब नहीं- तेजस्वी 

पटना में पत्रकारों के अविश्वास प्रस्ताव के दौरान लालू परिवार को टारगेट किए जाने के संबंध में पूछने पर उन्होंने कहा कि पता नहीं यह लोग क्या बोलते रहता है सच से इसका कोई लेना-देना नहीं है उन्होंने कहा कि आज अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है लेकिन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मणिपुर हिंसा मामले में मौन धारण किए हुए हैं यदि मणिपुर जलता है, तो भारत जलता है, लेकिन इसके बाद भी प्रधानमंत्री मौन हैं.

मणिपुर में क्या हो रहा है, कैसे हो रहा है, किसी भी चीज को लेकर वो कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं उन्होंने आगे कहा कि हमारे परिवार को कोई गाली दे या ना दे, हमें फर्क नहीं पड़ता है जनता देख रही है, जितना गाली पड़ता है उतना हम मजबूत हो रहे हैं विपक्षी दलों को 'घमंडिया' कहे जाने पर तेजस्वी ने कहा कि यही इनका संस्कार है.