Haj 2021: केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा- केंद्र सरकार हज 2021 के लिए  आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू करने पर कर रही है विचार
केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Photo Credit-ANI)

नई दिल्ली: कोरोना महामारी के चलते इस साल दूसरे अन्य देशों के साथ ही भारत से भी लोग हज करने नहीं जा पाए थे. लेकिन अगले साल 2021 में हज (Haj 2021) के लिए केंद्र सरकार की तरफ से श्रद्धालुओं की तरफ से आवेदन जमा करने की प्रक्रिया शुरू करने पर विचार किया जा रहा है. शनिवार को केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Abbas Naqvi) ने मीडिया के बातचीत में कहा कि हम अक्तूबर- नवंबर से हज 2021 के लिए आवेदन जमा करने सहित प्रक्रिया शुरू करने पर विचार कर रहे हैं. हम सऊदी अरब के दिशानिर्देशों का इंतजार करेंगे और उम्मीद करेंगे कि तीर्थ यात्रा शुरू  हो.

इस साल हज पर जाने को लेकर भारत से अब तक 2,30,000 से भारतीय मुसलमानों ने आवेदन किया था. लेकिन कोरोना महामारी के चलते वे हज पर नहीं जा सके. जिनके पैसे सरकार की तरफ से बिना किसी कटौती के सभी के पैसा वापस किये गये. यह भी पढ़े: Hajj 2020: सऊदी अरब ने हज के लिए अंतर्राष्ट्रीय तीर्थयात्रियों को प्रतिबंधित किया

गौरतलब हो कि भारत से हर साल औसतन हर साल लगभग 2 लाख लोग हज के लिए सऊदी अरब जाते हैं. लेकिन सऊदी सरकार ने सऊदी समेत दुनिया के 180 से अधिक देशों में कोरोना वायरस जैसी महामारी महामारी को देखते हुए सीमित संख्या में सिर्फ़ सऊदी में रहने वाले विभिन्न देशों के नागरिकों को हज करने का मौक़ा दिया.