'आरोग्य सेतु' ऐप पूरी तरह से सुरक्षित, आपकी प्राइवेसी में हैकर नहीं लगा सकते कोई सेंध

देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच केंद्र सरकार ने सभी नागरिकों को अपने मोबाइल फोन पर 'आरोग्य सेतु' (Aarogya Setu) ऐप को डाउनलोड करने के लिए कहा है. खासकर रेड जोन में रहने वाले लोगों के लिए यह ऐप अपने स्मार्टफोन में रखना अनिवार्य है.

आरोग्य सेतु ऐप (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप के बीच केंद्र सरकार ने सभी नागरिकों को अपने मोबाइल फोन पर 'आरोग्य सेतु' (Aarogya Setu) ऐप को डाउनलोड करने के लिए कहा है. खासकर रेड जोन में रहने वाले लोगों के लिए यह ऐप अपने स्मार्टफोन में रखना अनिवार्य है. इस सब के बीच कई लोग इस ऐप की विश्वसनीयता पर सवाल खड़ा कर अपनी प्राइवेसी में सेंध लगने की चिंता जाहिर कर रहे है. जिसके मद्देनजर बुधवार को 'आरोग्य सेतु' टीम ने मोबाइल एप्लिकेशन की डेटा सुरक्षा पर एक बयान जारी किया है.

हैकिंग के दावों का जवाब देते हुए 'आरोग्य सेतु' टीम ने कहा कि किसी भी यूजर की कोई भी व्यक्तिगत जानकारी जोखिम में है, यह बात अब तक कोई साबित नहीं कर पाया है. साथ ही यूजरों को आश्वस्त करते हुए यह भी कहा कि भले ही यह ऐप कुछ अवसरों पर यूजर के लोकेशन की जानकारी इकठ्ठा करता है, लेकिन वह ही प्राइवेसी पॉलिसी के अंतर्गत सुरक्षित तरीके से किया जाता है.

इसके साथ ही ऐप का डिज़ाइन सबसे पहले गोपनीयता सुनिश्चित करता है. ऐप द्वारा एकत्र किए गए व्यक्तिगत डेटा को अत्याधुनिक तकनीक का उपयोग करके एन्क्रिप्ट किया गया है और डेटा चिकित्सा सम्‍बन्‍धी सुविधा की आवश्‍यकता पड़ने तक फोन पर सुरक्षित रहता है. Aarogya Setu: COVID-19 के खतरे से सावधान करेगा आरोग्य सेतु, जानें कैसे करें इस कोरोना ट्रैकिंग ऐप का इस्तेमाल

उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक-निजी साझेदारी से विकसित किए गए आरोग्य सेतु ऐप कोरोना वायरस को नियंत्रित करने और उसकी जानकारी सामान्य लोगों तक पहुंचाता है. यह खास ऐप आसपास मौजूद कोरोना पॉजिटिव लोगों के बारे में पता लगाने में भी मदद करता है. जबकि केवल मोबाइल नंबर से सक्रीय होने वाले यह ऐप शुरू होने पर पूछता है कि क्या आपको खांसी, बुखार या सांस लेने में परेशानी आदि है. इसके जरिए लोगों में जानलेवा वायरस के संक्रमण के जोखिम का आकलन किया जाता है. राहुल हर दिन ‘नया झूठ बोलते हैं, आरोग्य सेतु एप में ठोस डाटा सुरक्षा व्यवस्था है

डिजिटल इंडिया के तहत बनाया गया यह ऐप अत्याधुनिक ब्लूटूथ टेक्‍नोलॉजी, तकनीक, गणित के सवालों को हल करने के नियमों की प्रणाली (अलगोरिथ्म) और कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग करता है. एक बार एक आसान और उपयोगकर्ता के अनुकूल प्रक्रिया के माध्यम से स्मार्टफोन में स्थापित होने के बाद, ऐप आरोग्‍य सेतु के साथ स्‍थापित अन्य उपकरणों का पता लगाएगा जो उस फोन के दायरे में आते हैं. एप्लिकेशन तब परिष्कृत मापदंडों के आधार पर संक्रमण के जोखिम की गणना कर सकता है यदि इनमें से किसी भी संपर्क का परीक्षण पॉजिटिव आता है. नौ करोड़ बार डाउनलोड किया जा चुका है आरोग्य सेतु ऐप

ऐप कोविड-19 संक्रमण के प्रसार के जोखिम का आकलन करने और आवश्यक होने पर एकांतवास सुनिश्चित करने के लिए सरकार के समय पर कदम उठाने में मदद करेगा. वर्तमान में 'आरोग्य सेतु' ऐप 11 भाषाओं में उपलब्ध है. इस ऐप की एक और खूबी यह भी है कि यह भविष्य में जरुरत के हिसाब से अधिक जिम्मेदारी और सूचनाओं के साथ काम कर सकता है.

Share Now

\