यूपी में आप शुरू करेगी 'तिरंगा संकल्प यात्रा'

आम आदमी पार्टी (आप) रविवार से पूरे उत्तर प्रदेश में अपनी 'तिरंगा संकल्प यात्रा' शुरू करेगी. ये यात्राएं साप्ताहिक 'तिरंगा शाखा' बैठकों के अतिरिक्त होंगी, जिसका आयोजन पार्टी पिछले कुछ हफ्तों से कर रही है, जहां सदस्य नदियों और जल निकायों की सफाई करते हैं.

आम आदमी पार्टी (Photo Credits: Facebook)

लखनऊ, 14 अगस्त : आम आदमी पार्टी (आप) रविवार से पूरे उत्तर प्रदेश में अपनी 'तिरंगा संकल्प यात्रा' शुरू करेगी. ये यात्राएं साप्ताहिक 'तिरंगा शाखा' बैठकों के अतिरिक्त होंगी, जिसका आयोजन पार्टी पिछले कुछ हफ्तों से कर रही है, जहां सदस्य नदियों और जल निकायों की सफाई करते हैं.

पार्टी सांसद और उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि नदियों को साफ रखना हर नागरिक की जिम्मेदारी है. वह खुद हर रविवार को गाजियाबाद की हिंडन नदी में नदी की सफाई में शामिल होने जाते थे. उन्होंने कहा, "रविवार को 'तिरंगा यात्रा' के दौरान हम भारत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने, रोजगार बढ़ाने, किसानों की आय दोगुनी करने और महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का संकल्प लेंगे. यात्रा के आयोजन का मकसद भाईचारे की एकता को बढ़ावा देना है." यह भी पढ़ें :Jharkhand: शादी से पहले नाबालिग ने बच्चे को दिया जन्म, गुस्साए लोगों ने प्रेमी को पीटा

सिंह ने भाजपा के विकास के मॉडल पर भी सवाल उठाया और कहा कि भाजपा के शासन में देश का लोकतांत्रिक ताना-बाना कमजोर होता जा रहा है.

Share Now

\