
नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र इस बार हंगामे और निलंबन के कारण चर्चा में है. सोमवार को आम आदमी पार्टी (AAP) के 11 विधायकों को पूरे दिन के लिए निलंबित कर दिया गया, जिनमें विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और पूर्व मंत्री आतिशी भी शामिल हैं. जब दिल्ली के उपराज्यपाल (LG) वीके सक्सेना विधानसभा में अभिभाषण दे रहे थे, तब AAP विधायकों ने जमकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. नारेबाजी और हंगामे के कारण स्पीकर को AAP के 11 विधायकों को पूरे दिन के लिए सदन से निलंबित करना पड़ा.
निलंबित विधायकों में ये प्रमुख नाम शामिल हैं: आतिशी (विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष), सौरभ भारद्वाज, दिलीप पांडेय, मदन लाल, विनय मिश्रा, अजय दत्त, कुलदीप कुमार और अन्य विधायक.
बाबासाहेब अंबेडकर की तस्वीर हटाने का आरोप
निलंबन के बाद आतिशी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि सीएम ऑफिस और मंत्रियों के दफ्तरों में डॉ. भीमराव अंबेडकर की तस्वीर हटाकर पीएम मोदी की तस्वीर लगा दी गई है. "क्या पीएम मोदी, डॉ. अंबेडकर से बड़े हैं?"
आतिशी ने कहा कि जब तक बाबासाहेब की तस्वीर वापस नहीं लगाई जाती, वे विरोध जारी रखेंगी.
CAG रिपोर्ट: 'शीशमहल' विवाद पर बवाल
दिल्ली विधानसभा में आज कैग (CAG) की रिपोर्ट पेश होनी है, जिसमें सीएम आवास (6 फ्लैग स्टाफ रोड) के नवीनीकरण में अनियमितताओं की बात कही गई है. CAG रिपोर्ट के अनुसार इस बंगले का नवीनीकरण सरकारी नियमों का उल्लंघन कर किया गया.
बीजेपी ने इस मुद्दे को लेकर AAP सरकार पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए और कहा कि केजरीवाल सरकार ने सरकारी पैसे का दुरुपयोग किया."AAP सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है. जनता के पैसे से 'शीशमहल' बनाया गया, इसकी पूरी जांच होनी चाहिए."