नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा स्वाति मालीवाल (Swati Maliwal) के साथ बदसलूकी की बात स्वीकार करते हुए कहा कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने मामले का संज्ञान लिया है और उचित कार्रवाई की जाएगी. आप के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने मंगलवार को कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल विभव कुमार के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.
आप के नेता संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक विभव कुमार ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर पार्टी की राज्यसभा सदस्य स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी की. उन्होंने कहा कि आप सुप्रीमो केजरीवाल इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेंगे. सिंह ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि यह एक ‘‘निंदनीय घटना’’ है.
संजय सिंह ने स्वाति मालीवाल के साथ बदसलूकी बात मानी
First reaction on Swati Maliwal assault case!
MP Sanjay singh admits assault, claims a certain Vaibhav Kumar allegedly misbehaved with her, CM to take cognisance
Still absurd why Swati Maliwal who otherwise is so vocal in such cases, isn't standing up for herself 😶 pic.twitter.com/0lSk80u2xB
— Nabila Jamal (@nabilajamal_) May 14, 2024
संजय सिंह ने कहा, ‘‘कल मालीवाल अरविंद केजरीवाल से मिलने उनके आवास पर गई थीं. जब वह ड्राइंग रूम में उनसे मिलने का इंतजार कर रही थीं, तो विभव कुमार ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. यह बेहद निंदनीय घटना है. केजरीवाल ने इस घटना का संज्ञान लिया है और कड़ी कार्रवाई करेंगे.
यह घटनाक्रम आप की राज्यसभा सांसद और दिल्ली महिला आयोग की पूर्व प्रमुख स्वाति मालीवाल के आरोप के एक दिन बाद आया है कि केजरीवाल के करीबी सहयोगी विभव कुमार ने मुख्यमंत्री के दिल्ली आवास पर उनके साथ मारपीट की.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मालीवाल सोमवार को सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन गईं और आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी स्टाफ के एक सदस्य ने मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर उनके साथ ‘‘मारपीट’’ की.