दिल्ली को आम आदमी पार्टी ने बर्बाद कर दिया, आतिशी कुछ दिन की मुख्यमंत्री: अरुण सिंह
आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी शनिवार को दिल्ली के छठे मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगी. आतिशी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने आप पर कटाक्ष किया है.
नई दिल्ली, 21 सितंबर : आम आदमी पार्टी (आप) की नेता आतिशी शनिवार को दिल्ली के छठे मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगी. आतिशी के शपथ ग्रहण समारोह से पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सांसद अरुण सिंह ने आप पर कटाक्ष किया है. अरुण सिंह ने शनिवार को आईएएनएस से बात करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली को बर्बाद करने का काम किया है.
अरुण सिंह ने कहा, "दिल्ली को आम आदमी पार्टी ने बर्बाद कर दिया है. अगर आप देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि दिल्ली की सड़कों की स्थिति बेहद खराब है. दिल्ली में पीने के लिए प्रदूषित पानी मिल रहा है, अस्पतालों में दवाइयों की कमी है. दिल्ली में घोटाले पर घोटाले हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब नई मुख्यमंत्री आई हैं, लेकिन यह केवल कुछ दिनों का मामला है. इसके बाद दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का मुख्यमंत्री बनेगा और फिर चारों तरफ दिल्ली का विकास होगा. यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर तो जा नहीं रहे, यूक्रेन युद्ध रुकवाने की कोशिश कर रहे हैं : ओवैसी
बता दें कि आतिशी शनिवार को दिल्ली के छठे मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेंगी. उपराज्यपाल वीके सक्सेना शाम 4:30 बजे राज निवास में आतिशी और उनके मंत्रिपरिषद को शपथ दिलाएंगे. सीएम पद से अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे के बाद आतिशी को आम आदमी पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया था. विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद आतिशी ने नई सरकार बनाने का दावा पेश किया था. आतिशी के साथ पांच कैबिनेट मंत्री भी शपथ लेंगे.
अखिलेश यादव के मठाधीश और माफिया वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए अरुण सिंह ने कहा कि अखिलेश यादव की मानसिकता अपराध और अपराधियों को बढ़ावा देने वाली है. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में कभी अपराध का बोलबाला था और आज भी जनता दंगों और अपराधों को भूली नहीं है. एक शासन चलाने वाले व्यक्ति के पास दिमाग होना चाहिए और उसकी नियत साफ होनी चाहिए.