
जमशेदपुर, झारखंड: देश के ज्यादातर हिस्सों में जोरदार बारिश चल रही है. नदी नाले उफान पर है.ऐसे में कई लोगों के नाले और नदी में डूबने की ख़बरें भी सामने आ रही है. अब ऐसी ही घटना झारखंड के जमशेदपुर जिले से सामने आई है. जहांपर एक ने युवक उफनती हुई शंख नदी में नहाने के लिए छलांग लगा दी. जिसके कारण वह बहता हुआ करीब 3 किलोमीटर तक गया. इसी बीच नदी में उसे एक पेड़ मिला और उसने उस पेड़ को पकड़ लिया. कई देर तक वह पेड़ को पकड़कर अपनी जान बचाता रहा, जब उसे लोगों ने देखा तो रस्सी की मदद से उसे बाहर निकालकर उसकी जान बचाई. ये घटना बड़ाकांजिया पंचायत की है.
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया X पर @VistaarNews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Heavy Rain in Jamshedpur: जमशेदपुर में भारी बारिश से रेसिडेंशियल स्कूल जलमग्न, 162 बच्चे रात भर छत पर फंसे रहे, प्रशासन ने किया रेस्क्यू
नदी में फंसा युवक
झारखंड | जमशेदपुर में नहाने के लिए शंख नदी में कूदा युवक तेज बहाव में बहा, 3 किलोमीटर पानी में बहने के बाद मिला पेड़ का सहारा, ग्रामीणो ने बचाई जान#jharkand #Flood #HeavyRain #viralvideo #Jamshedpur pic.twitter.com/TmvhpZtzft
— Vistaar News (@VistaarNews) June 30, 2025
नहाने गए युवक की जान पर बन आई
जानकारी के मुताबिक़ बड़ाकांजिया पंचायत के मुखिया सुरेश हेंब्रम का बेटा सुगनाथ हेंब्रम अपने चार दोस्तों के साथ जादूगोड़ा क्षेत्र के बुरुई पुल पर पहुंचा था.सभी दोस्त नदी में नहाने की सोच रहे थे, लेकिन पानी की रफ्तार देख पीछे हट गए.वहीं, सुगनाथ ने बिना सोचे-समझे टी-शर्ट और जींस में ही नदी में छलांग लगा दी.
तीन किलोमीटर तक पानी में बहा
तेज बहाव में फंसते ही सुगनाथ तैर नहीं सका और बहते हुए जादूगोड़ा से काटसाकड़ा तक तीन किलोमीटर दूर जा पहुंचा. इस दौरान उसकी किस्मत ने साथ दिया और एक पेड़ उसकी राह में आ गया. उसने झट से पेड़ की डाल को पकड़ लिया और लंबे समय तक उसी पर लटका रहा.पास के ग्रामीणों ने जब युवक को बहाव के बीच पेड़ से लटकते देखा, तो तुरंत मदद के लिए दौड़ पड़े. रस्सी और अन्य उपायों का इस्तेमाल कर उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद युवक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.